29 दिसम्बर 2025, सोमवार, पौष, शुक्ल पक्ष, नवमी, विक्रम संवत 2082
रेल प्रशासन ने तत्काल टिकटोंमे होने वाली धांधली को रोकने हेतु 18 एवं 24 दिसम्बर से कुछ गाड़ियोंमें ओटीपी अनिवार्य कर दिया था। चूँकि ओटीपी आने में लगने वाली देरी से PRS काउंटर्स एवं रेल टिकट एजेन्टों को आरक्षित टिकट मिलने में परेशानी होने लगी। यहाँतक की बुकिंग खुलते पहले मिनट में ही PRS काउंटर्स पर प्रतिक्षासूची की टिकट सामने आ जाती थी। इस परेशानी के चलते रेल प्रशासन ने निम्नलिखित तेरह गाड़ियोंके तत्काल बुकिंग को ओटीपी बेस्ड आरक्षण से हटाने का निर्णय लिया है। अर्थात उक्त गाड़ियोंकी तत्काल बुकिंग्ज के लिए ओटीपी की जरूरत नही होगी।

1: 12465 इन्दौर भगत की कोठी रणथंभौर सुपरफास्ट
2: 19005 सूरत भुसावल एक्सप्रेस
3: 19015 दादर पोरबंदर एक्सप्रेस
4: 19045 सूरत थावे ताप्ती गंगा एक्सप्रेस
5: 19223 साबरमती जम्मूतवी एक्सप्रेस
6: 19255 सूरत महुवा एक्सप्रेस
7,8: 19315/16 इन्दौर असरवा इन्दौरवीर भूमि एक्सप्रेस
9: 19489 अहमदाबाद गोरखपुर एक्सप्रेस
10: 14702 बान्द्रा टर्मिनस श्रीगंगानगर अमरापुर अरावली एक्सप्रेस
11: 19037 बान्द्रा टर्मिनस बरौनी अवध एक्सप्रेस
12: 19483 अहमदाबाद सहरसा एक्सप्रेस
13: 22956 भुज बान्द्रा टर्मिनस कच्छ सुपरफास्ट
उक्त गाड़ियोंमे तत्काल प्रभाव से, PRS काउंटर्स एवं रेल टिकट बुकिंग एजेन्ट के लिए ओटीपी बेस्ड तत्काल बुकिंग पद्धति रद्द की गई है। हालाँकि इन्ही गाड़ियोंके तत्काल बुकिंग्ज के लिए ई- टिकटोंमे IRCTC की वेबसाइट एवं ऍप पर ओटीपी बेस्ड बुकिंग के बारे में परिपत्र में कोई सूचना नही दी गई है, अर्थात ई-टिकटोंमे यह व्यवस्था जारी रह सकती है।
यात्रिओंका मानना है, एक तरह से जिस धांधली को रोकने के लिए यह उपाययोजना की गई थी उसी को हटाकर रेल प्रशासन उसे अब अभय दे रही है।
