Uncategorised

देश की पहली वन्देभारत स्लिपर की समयसारणी

09 जनवरी 2026, शुक्रवार, पौष, शुक्ल पक्ष, सप्तमी, विक्रम संवत 2082

27576/75 कामाख्या हावड़ा कामाख्या वन्देभारत स्लिपर सप्ताह में छह दिवसीय

27576 वन्देभारत स्लिपर कामाख्या से प्रत्येक बुधवार को छोड़कर, सप्ताह में छह दिन, शाम 18:15 को रवाना होगी और सुबह 8:15 पर हावड़ा पहुँचेंगी। वापसी में 27575 वन्देभारत स्लिपर हावड़ा से प्रत्येक गुरुवार को छोड़कर, सप्ताह में छह दिन, शाम 18:20 को रवाना होगी और सुबह 8:20 पर कामाख्या पहुँचेंगी।

स्टोपेजेस : कामाख्या, रंगिया, न्यु बोंगाईगांव, न्यु अलीपुरद्वार, न्यु कूचबिहार, जलपाईगुड़ी रोड, न्यु जलपाईगुड़ी, आलुबाड़ी रोड, मालदा टाउन, न्यु फरक्का, अजीमगंज, कटवा, नबाद्विपधाम, बन्देल, हावड़ा

कोच संरचना : फिलहाल किस तरह की संरचना रहेगी यह बताया नही गया है, मगर जहाँतक 01 वातानुकूलित प्रथम, 04 वातानुकूलित टू टियर एवं 11 वातानुकूलित थ्री टियर रहने की चर्चाएं है।

इस प्रीमियम गाड़ी के किरायों की भी विशेष चर्चा है। कहा जाता है, सेवा के अनुसार किराए काफी तर्कसंगत रखे जाएंगे।

Leave a comment