Uncategorised

वन्देभारत स्लिपर की किराया तालिका

10 जनवरी 2026, शनिवार, पौष, शुक्ल पक्ष, अष्टमी, विक्रम संवत 2082

देश की पहली और बहुचर्चित ‘वन्देभारत स्लिपर’ गाड़ी के शुरू किए जाने की घोषणा हो चुकी है। यह गाड़ी कामाख्या से हावड़ा के बीच चलेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसका शुभारम्भ दिनांक 17 जनवरी को करने जा रहे है।

चूँकि गाड़ी के शुभारंभ में अब ज्यादा अवधि नही रहा है, अतः सारी औपचारिकताए सम्पन्न की जा रही है। आज इस गाड़ी की किराया तालिका एवं नियमावली जारी हुई है। आइए समझते है,

वन्देभारत स्लिपर यह पूर्णतः वातानुकूलित एवं आरक्षित गाड़ी रहेंगी। इसकी कोच संरचना में, वातानुकूलित श्रेणी के प्रथम वर्ग, टू टियर एवं थ्री टियर शयनयान कोच लगाए जाएंगे।

यहाँपर मूलभूत (बेसिक) किरायोंकी सूची हम देने जा रहे। मूलभूत किरायोंपर मान्य GST (5%) और अन्य चार्जेस लागू रहेंगे। राउंडिंग ऑफ भी पूर्वाधारित नियमोंके अनुसार जारी रहेंगा।

वन्देभारत स्लिपर किरायोंके लिए न्यूनतम अंतर 400 किलोमीटर का रहेगा।

इस गाड़ी में केवल कन्फर्म टिकट ही आवंटित किए जाएंगे, जिसमे RAC या प्रतिक्षासूची या पार्षली कन्फ़र्म टिकट नही दिए जाएंगे।

साथ ही कोई तत्काल/प्रीमियम तत्काल जैसे कोटे नही रखे जाएंगे। सभी उपलब्ध शायिकाए बुकिंग के पहले दिन से (ARP)उपलब्ध करा दी जाएंगी।

वन्देभारत स्लिपर में साधारण (जनरल) कोटे के अलावा केवल महिला, दिव्यांग, वरिष्ठ नागरिक एवं ड्यूटी पास कोटा ही रखे जाएंगे।

जो पूर्ण किराया देय हो केवल ऐसे ही पास, वारण्ट या कोई अन्य प्रकार के कागजात इस गाड़ी के टिकट खरीदने योग्य माने जाएंगे।

राजधानी श्रेणी की गाड़ियोंमे मान्य कर्मचारी ड्यूटी पास इस गाड़ी में भी मान्य रहेंगी।

इस गाड़ी में किसी भी रियायती टिकट / पासेस जो किरायोंकी प्रतिपूर्ति नही करती, को मान्यता नही रहेगी।

बच्चोंके किराए यथावत नियमानुसार रहेंगे।

टिकट रद्दीकरण सुचारू हो इस लिए रेल विभाग डिजिटल भुगतान का आग्रह करता है।

60 या उससे आगे की उम्र के पुरुष, 45 या उससे आगे की उम्र की महिला, सहयात्री बच्चा हो, जिसके लिए अलग से बर्थ लेने की जरूरत न हो ऐसे यात्रिओंको, लोअर बर्थ के लिए प्राधान्य दिया जाएगा।

वन्देभारत स्लिपर के मूलभूत किराए

Leave a comment