19 जनवरी 2026, सोमवार, पौष, शुक्ल पक्ष, प्रतिपदा, विक्रम संवत 2082
मध्य रेल अपनी उपनगरीय गाड़ियोंकी संख्या बढाकर स्थानीय यात्रिओंकी सेवाओंमें वृद्धि करना चाहती है और इसीलिए अपनी चार जोड़ी गाड़ियोंके टर्मिनल स्टेशन को बदलने जा रही है। इसके साथ ही दो गाड़ियोंके समयसारणी में बदलाव भी कर रही है।
A) 16331/32 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुम्बई तिरुवनंतपुरम सेंट्रल छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुम्बई साप्ताहिक एक्सप्रेस, 16351/52 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुम्बई नागरकोइल छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुम्बई द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस, 16339/40 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुम्बई नागरकोइल छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुम्बई सप्ताह में चार दिवसीय एक्सप्रेस इन तीन जोड़ी गाड़ियोंको लोकमान्य तिलक टर्मिनस से परिचालित करने का निर्णय लिया है।
B) 22629/30 दादर तिरुनेलवेली दादर साप्ताहिक एक्सप्रेस को दादर की जगह लोकमान्य तिलक टर्मिनस से परिचालित किया जाएगा।
इस निर्णय से उपरोक्त गाड़ियाँ दादर स्टेशन स्किप करेंगी। साथ ही समयसारणी भी तदनुसार बदलेगी।यात्रीगण कृपया निम्नलिखित परिपत्र देखें,

समयसारणी में बदलाव :
12111 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुम्बई अमरावती प्रतिदिन सुपरफास्ट की समयसारणी में बदलाव किया जा रहा है।

12289/90 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुम्बई नागपुर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुम्बई प्रतिदिन दुरन्तो सुपरफास्ट की समयसारणी में बदलाव किया जा रहा है।

मित्रों, उक्त सारे बदलाव अग्रिम आरक्षण अवधि (ARP) के अनुसार अर्थात कमसे कम 60 दिनों बाद लागू किए जाएंगे। कुल मिलाकर हम यह समझ सकते है, की यह समयसारणी या टर्मिनल स्टेशन के बदलाव मार्च 2026 के अंतिम सप्ताह से लागू हो पाएंगे। उपरोक्त परिपत्र में केवल सम्मती प्राप्त है यह लिखा गया है, तिथियोंकी घोषणा नही की गई है, अतः निश्चित तिथियों के लिए थोडा समय लग सकता है।
