Uncategorised

यात्रीगण कृपया ध्यान दें… पुणे से चलनेवाली छह गाड़ियोंके, नवम्बर माह के, रोके गए अग्रिम आरक्षण फिर खुल रहे है।

17 जुलाई 2024, बुधवार, आषाढ़, शुक्ल पक्ष, एकादशी, विक्रम संवत 2081

यात्रीगण, कृपया ध्यान दीजिए। 11077/78 पुणे जम्मूतवी पुणे झेलम एक्सप्रेस, 12129/30 पुणे हावड़ा पुणे आज़ाद हिंद एक्सप्रेस, 11097/98 पुणे एर्नाकुलम पुणे पूर्णा साप्ताहिक एक्सप्रेस, 11033/34 पुणे दरभंगा पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस, 22150/49 पुणे एर्नाकुलम पुणे द्विसाप्ताहिक सुपरफास्ट, 12149/50 पुणे पटना पुणे सुपरफास्ट गाड़ियोंकी कोच संरचना में बदलाव हेतु दिनांक 05 नवम्बर से 19 नवम्बर 2024 तक की अग्रिम आरक्षण को रोका गया था।

इन गाड़ियोंमे नवम्बर 2024 से, पुराने ICF कोच की जगह नए LHB कोच लगाए जा रहे है। चूँकि LHB कोच में पुरानी कोच संरचना से अमूमन 10% शयिकाएं, बर्थस ज्यादा रहती है अतः PRS में उक्त बदलाव के लिए उक्त अवधि (05/11/2024 से 19/11/2024 तक) अग्रिम आरक्षण को रोका गया था। उसे, पुणे से चलने वाली छहों गाड़ियों, 11077 पुणे जम्मूतवी झेलम, 12129 पुणे हावड़ा आज़ाद हिन्द, 11097 पुणे एर्नाकुलम, 11033 पुणे दरभंगा, 22150 पुणे एर्नाकुलम और 12149 पुणे पटना की अग्रिम आरक्षण दिनांक 18/7/2024 को खोली जा रही है।

यह निम्नलिखित गाड़ियाँ LHB कोच संरचना में बदली जा रही है।

Uncategorised

पुणे – नागपुर – पुणे एवं जबलपुर – मुम्बई – जबलपुर गरीब रथ गाड़ियाँ नए अवतार में

21 जून 2024, शुक्रवार, जेष्ठ, शुक्ल पक्ष, पूर्णिमा, विक्रम संवत 2081

भारतीय रेल में परिचालित सभी गरीबरथ गाड़ियोंके पुराने ICF कोच को नए आधुनिक LHB कोच संरचना में बदला जा रहा है। इस बदलाव में पुराने साइड मिडल बर्थ वाले सभी वातानुकूल थ्री टियर कोच की जगह वातानुकूल थ्री टियर इकोनॉमी के कोच लगाए जाएंगे। नई संरचना में 18 कोच वातानुकूल थ्री टियर इकोनॉमी एवं 02  जनरेटर कोच ऐसे कुल 20 कोच रहेंगे।

राहत भरी विशेष बात यह है, कोच भले ही बदले गए हो, किराए वहीं के वहीं गरीबरथ वाले ही रहेंगे। 😊

12114 नागपुर पुणे त्रिसाप्ताहिक गरीब रथ दिनांक 25 जून 2024 से नए कलेवर एवं संरचना के साथ नियमित चलना शुरू कर देगा।

12113 पुणे नागपुर त्रिसाप्ताहिक गरीब रथ दिनांक 26 जून 2024 से नई संरचना के साथ, पुणे से नियमित चलना शुरू कर देगा।

12187 जबलपुर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुम्बई त्रिसाप्ताहिक गरीब रथ दिनांक 22 जून 2024 से नए कलेवर एवं संरचना के साथ नियमित चलना शुरू कर देगा।

12188 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुम्बई जबलपुर त्रिसाप्ताहिक गरीब रथ दिनांक 23 जून 2024 से नई संरचना के साथ नियमित चलना शुरू कर देगा।

फ़िलहाल उपरोक्त गाड़ियोंके समयसारणी में कोई बदलाव नही किया गया है।