21 जनवरी 2025, मंगलवार, माघ, कृष्ण पक्ष, सप्तमी, विक्रम संवत 2081
असरवा (अहमदाबाद ) से उदयपुर सिटी के बीच छह दिवसीय वन्देभारत एक्सप्रेस चलाने के लिए रेल मुख्यालय की ओर से अनुमति मिल गई है।
यह गाड़ी उदयपुर सिटी से प्रत्येक मंगलवार को छोड़कर बाकी छह दिन असरवा के लिए सुबह 06:10 को रवाना होगी और 10:25 पर असरवा पहुँचेंगी। वापसी में असरवा से शाम 17:45 को चलकर रात 22:00 बजे उदयपुर सिटी पहुँचेंगी।
रेल मुख्यालय द्वारा भेजी गई, नई वन्देभारत की संक्षिप्त समयसारणी निम्नलिखित है,
उ प रेल जल्द ही इस गाड़ी की अधिकृत समयसारणी, गाड़ी क्रमांक और परिचालन की तिथि जारी करेगा।
27 अगस्त 2024, मंगलवार, भाद्रपद, कृष्ण पक्ष, नवमी, विक्रम संवत 2081
बहुत अन्तराल के बाद फिर नई वन्देभारत गाड़ियाँ चलने का सिलसिला शुरू होने जा रहा है। इसी कड़ी में सबसे पहले दक्षिण रेल ने बाज़ी मारी है।
20627/28 चेन्नई एग्मोर नागरकोईल चेन्नई एग्मोर सप्ताह में छह दिवसीय परिचालित वन्देभारत एक्सप्रेस
यह 16 यात्री कोच की गाड़ी, दोनों ही दिशाओंसे प्रत्येक बुधवार छोड़, बचे छह दिन चलेगी।
चेन्नई एग्मोर से नागरकोईल के बीच यह गाड़ी तम्बाराम, विल्लुपुरम, तिरुचिरापल्ली, डिंडीगुल, मदुरै, कोविलपट्टी, तिरुनेलवेली स्टेशनोंपर रूकेगी।
20671/72 मदुरै बेंगलुरु कैंट मदुरै सप्ताह में छह दिवसीय परिचालित वन्देभारत एक्सप्रेस
यह 08 यात्री कोच की गाड़ी, दोनों ही दिशाओंसे प्रत्येक मंगलवार छोड़, बचे छह दिन चलेगी।
मदुरै बेंगलुरु कैंट के बीच चलनेवाली यह गाड़ी, डिंडीगुल, तिरुचिरापल्ली, करूर, नामक्कल, सेलम, कृष्णराजापुरम स्टेशनोंपर रूकेगी।
10116/15 मडगांव बान्द्रा टर्मिनस मडगांव द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस
11016 मडगांव बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार एवं गुरुवार को मडगांव से सुबह 7:40 को चलेगी और वापसी में 11015 बान्द्रा टर्मिनस मडगांव एक्सप्रेस प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को बांद्रा टर्मिनस से सुबह 6:50 को रवाना होगी।
16 जून 2024, रविवार, जेष्ठ, शुक्ल पक्ष, दशमी, विक्रम संवत 2081
वन्देभारत गाड़ियोंका जलवा और सिलसिला बरकरार है। वन्देभारत प्रीमियम वातानुकूलित सिटिंग रेलगाड़ी यात्रिओंको दो बड़े व्यस्ततम शैक्षणिक, व्यवसायिक, पर्यटन स्थलोंको जोड़ती है। आमतौर पर इन प्रीमियम गाड़ियोंके यात्री वहीं लोग होते है, जिन्हें अपनी रेल यात्रा तीव्रगति और आरामदायक रूप से करनी है। व्यवसायी लोग यात्रा के दौरान भी अपने कई व्यवसायिक कामकाज निपटते है। जैसे बिजनेस मीटिंग्स, टू डु चेकलिस्ट और अन्य प्रि-ऑफिस वर्क। कई यात्री यात्रा के दौरान का खाली वक्त अपना नाश्ता, भोजन करने में या श्रमपरिहार की तरह बिताते है। यह गाड़ियाँ उसके लिए उपयुक्त है।
फिलहाल 51 जोड़ी वन्देभारत एक्सप्रेस भारतीय रेल नेटवर्क पर चल रही है। इनमें दो नई गाड़ियोंका नाम जल्द ही जुड़ने जा रहा है। पहली है, मदुराई – सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैयाटर्मिनस बेंगलुरु – मदुराईवन्देभारत एक्सप्रेस और दूसरी है, पुरुच्ची थलाइवार डॉ एम जी रामचन्द्रन चेन्नई सेंट्रल – नागरकोइल – पुरुच्ची थलाइवार डॉ एम जी रामचन्द्रन चेन्नई सेंट्रलवन्देभारत एक्सप्रेस
इनमें मदुराई – सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया टर्मिनस बेंगलुरु – मदुराई वन्देभारत एक्सप्रेस के ट्रायल रन्स के बारे में जारी किए गए परिपत्रक सोशल मीडिया में आ गए है।
मदुराई – सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया टर्मिनस बेंगलुरु – मदुराई वन्देभारत एक्सप्रेस की ट्रायल रन समयसारणी
और रही बात चेन्नई सेंट्रल – नागरकोइल – चेन्नई सेंट्रल वन्देभारत एक्सप्रेस की तो यह गाड़ी साप्ताहिक विशेष 06067/68 के स्वरूप में फिलहाल चलाई जा रही है और यात्रिओंका इसे उस्फूर्त प्रतिसाद भी मिल रहा है। अतः यह बात निश्चित है, इसी विशेष गाड़ी की समयसारणी 5-10 मिनट के मामूली से फर्क के साथ नई गाड़ी के लिए जारी हो सकती है।
कहा जा रहा है, 20 जून को उपरोक्त दोनों गाड़ियोंका शुभारंभ माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करने जा रहे है। विस्तारित जानकारी लेकर हम जल्द ही उपस्थित होंगे।
09 मार्च 2024, शनिवार, फाल्गुन, कृष्ण पक्ष, चतुर्दशी, विक्रम संवत 2080
12 मार्च 2024 को बारह नई वन्देभारत एक्सप्रेस के शुभारंभ किए जाने की सूचना है। उनमें से नौ वन्देभारत एक्सप्रेस की समयसारणी हमे प्राप्त हुई है। आइए देखते है,
1: 22231/32 कलबुर्गी सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया टर्मिनस बेंगलुरु कलबुर्गी वन्देभारत (सप्ताह में छह दिवसीय)
2: 20887/88 राँची वाराणसी राँची वन्देभारत (सप्ताह में छह दिवसीय)
3: 20841/42 पुरी विशाखापट्टनम पुरी वन्देभारत (सप्ताह में छह दिवसीय)
4: 20663/64 मैसूरु पुरुच्ची थलाइवार डॉ एम जी रामचन्द्रन चेन्नई सेण्ट्रल मैसूरु वन्देभारत (सप्ताह में छह दिवसीय)
8: 22333/34 न्यु जलपाईगुड़ी पटना न्यु जलपाईगुड़ी वन्देभारत (सप्ताह में छह दिवसीय)
9: 22345/46 पटना गोमतीनगर पटना वन्देभारत (सप्ताह में छह दिवसीय)
जहाँ तक पता लगा है, दस वन्देभारत गाड़ियोंका ही शुभारम्भ 12 मार्च को किया जाएगा। मध्य रेल की दोनों, पुणे – वडोदरा और मुम्बई – कोल्हापुर वन्देभारत गाड़ियाँ किन्ही परिचालनिक कारणों के चलते ‘स्थगित’ की गई।
07 मार्च 2024, गुरुवार, फाल्गुन, कृष्ण पक्ष, द्वादशी, विक्रम संवत 2080
सामने देश की लोकशाही का बड़ा उत्सव है और सभी रेल प्रेमियोंको जिस बात की प्रतीक्षा थी वह कागजात मीडिया में आ गए। अब तक कई अटकलें लग चुकी थी, नयी वन्देभारत गाड़ियोंकी घोषणा के बारे। लेकिन अब यह अटकल नही, पक्की खबर है। आइए, देखते है कौनसी 12 वन्देभारत चलने वाली है,
1: अहमदाबाद – मुम्बई सेंट्रल वन्देभारत
2: कोल्हापुर – मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस वन्देभारत
3: सिकन्दराबाद – पुणे वन्देभारत
4: सिकन्दराबाद – विशाखापट्टनम वन्देभारत
5: पुरी – विशाखापट्टनम वन्देभारत
6: मैसूरु – पुरुच्ची थलाइवार डॉ एम जी रामचन्द्रन चेन्नई सेंट्रल वन्देभारत
7: न्यू जलपाईगुड़ी – राजेन्द्रनगर टर्मिनल पटना वन्देभारत
8: राजेन्द्रनगर टर्मिनल पटना – लखनऊ जंक्शन वन्देभारत
रेल विभाग को उपरोक्त गाड़ियोंकी सूची मिल चुकी है और 12 मार्च को उद्धाटन समारोह के लिए तैयार रहने के लिए कहा गया है। जल्द ही इन गाड़ियोंकी समयसारणी भी सामने आ जाएंगी।