15 जुलाई 2024, सोमवार, आषाढ़, शुक्ल पक्ष, नवमी, विक्रम संवत 2081
सिकंदराबाद से गुजरात के लिए लिए यात्रिओंकी पुरजोर माँग पर रेल विभाग ने निम्नलिखित विशेष गाड़ी चलाने की अनुमति दी है। गाड़ी की विस्तृत समयसारणी तो आ गई है, मगर आरक्षण शुरू होने की तिथि अभी आनी बाकी है।
07061 सिकंदराबाद – भावनगर साप्ताहिक विशेष दिनांक 19 जुलाई 2024 से 09 अगस्त 2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को चलाई जाएगी। वापसी में 07062 भावनगर – सिकंदराबाद साप्ताहिक विशेष दिनांक 21 जुलाई 2024 से 11 अगस्त तक प्रत्येक रविवार को चलाई जाएगी। दोनों ओर से कुल 4 – 4 फेरे होने वाले है।
कोच संरचना : 01 वातानुकूल प्रथम, 02 वातानुकूल टू टियर, 03 वातानुकूल थ्री टियर, 12 स्लिपर, 04 द्वितीय साधारण कुल कोच संख्या 22 ICF कोच


स्टापेजेस : सिकंदराबाद, मेड़चाल, कामरेड्डी, निजामाबाद, बासर, मुदखेड़, नान्देड़, पूर्णा, बसमत, हिंगोली, वाशिम, अकोला, भुसावल, नंदुरबार, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, वीरमगाम, सुरेंद्रनगर गेट, बोटाद, ढोला, सोनगढ़, सीहोर (गुजरात), भावनगर टर्मिनस
आशा है, 18 जुलाई से इस गाड़ी की आरक्षण बुकिंग PRS काऊंटर्स एवं ऑनलाइन पोर्टल पर शुरू हो जाएगी।
