Uncategorised

मध्य रेल, भुसावल मण्डल में चालीसगांव स्टेशनपर रेल ब्लॉक ; सप्ताह भर तीन जोड़ी गाड़ियाँ रहेंगी रद्द!

05 मार्च 2024, मंगलवार, फाल्गुन, कृष्ण पक्ष, नवमी/दशमी, विक्रम संवत 2080

चालीसगांव स्टेशनपर भुसावल – इगतपुरी रेल तिहरीकरण हेतु यार्ड रिमोडलिंग, PRE NI & NI के कार्य के चलते ब्लॉक लिया जा रहा है,जिसके चलते भुसावल मंडल की कुछ गाडीयाँ दिनांक 07 मार्च से 14 मार्च तक अपने प्रारम्भिक स्टेशनसे गन्तव्य स्टेशन तक पूर्णतः रद्द की जा रही है!

1) 11114 भुसावल – देवलाली एक्सप्रेस दिनांक 07 मार्च से 14 मार्च तक नही चलेंगी।

2) 11113 देवलाली – भुसावल एक्सप्रेस दिनांक 08 मार्च से 14 मार्च तक नही चलेंगी।

3) 01211 और 01212 बडनेरा – नाशिक रोड – बडनेरा प्रतिदिन मेमू विशेष दिनांक 07 मार्च से 14 मार्च तक नही चलेंगी।

4) 11120 भुसावल – ईगतपुरी एक्सप्रेस दिनांक 07 मार्च से 14 मार्च तक नही चलेंगी।

5) 11119 ईगतपुरी – भुसावल एक्सप्रेस दिनांक 08 मार्च से 14 मार्च तक नही चलेंगी।