Uncategorised

पुश-पुल राजधानी अब भुसावल भी रुकेगी!

26 सितम्बर 2024, गुरुवार, भाद्रपद, कृष्ण पक्ष, नवमी, विक्रम संवत 2081

आज रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव का रावेर सांसद रक्षा खडसे को भेजा गया पत्र वायरल हुवा है।

पत्र में सांसद की, भुसावल एवं क्षेत्र के अन्य दो शहरों में गाड़ियोंके स्टोपेजेस को अनुमति प्रदान करने की बात बधाई के साथ लिखी गई है।

22221/22 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस – हजरत निजामुद्दीन के बीच प्रतिदिन परिचालित मध्य रेल की बहुचर्चित पुश-पुल राजधानी को भुसावल स्टोपेजेस प्रदान किया गया है। इस स्टोपेज को लेकर भुसावल वासी बहुत आशावादी थे। जब से इस गाड़ी का शुभारंभ हुवा तब से इस गाड़ी को भुसावल स्टोपेज की मांग उठी थी। गौरतलब यह है, इस गाड़ी का परिचालनिक दल अर्थात लोको पायलट एवं ट्रेन मैनेजर भी भुसावल से जलगाँव जाकर गाड़ी की सेवा में सादर होता था। यह इस स्टोपेज के बाद भुसावल से ही होने लग जाएगा। ज्ञात रहे, भुसावल यह मध्य रेल का महत्वपूर्ण मण्डल मुख्यालय है और एशिया का द्वितीय क्रम का सबसे बड़ा रेल यार्ड है।

इस के साथ ही 12113/14 पुणे नागपुर पुणे गरीबरथ त्रिसाप्ताहिक एक्सप्रेस को नांदुरा एवं 22117/18 पुणे अमरावती पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस को मलकापुर स्टोपेज को अनुमति दी गई है।

उक्त सन्दर्भ में रेल विभाग की कार्रवाई यथावकाश पूर्ण होकर, यह सभी स्टोपेजेस की सूचना यात्रिओंके लिए भुसावल मण्डल मुख्यालय जारी करेगा।

Uncategorised

कोलकाता से दो साप्ताहिक गरीबरथ एक्सप्रेस चलेंगी

20 जून 2024, गुरुवार, जेष्ठ, शुक्ल पक्ष, त्रयोदशी, विक्रम संवत 2081

गरीबरथ वातानुकूलित गाड़ियोंको उनके पुराने साइड मिडल बर्थ वाले कोचेस हटाकर, नए वातानुकूलित थ्री टियर इकोनॉमी कोच लगाकर पुनर्स्थापित करने का दौर चल रहा है।

पुराने गरीबरथ के हरे, पीले कोच अब इतिहास बनने जा रहे है। इन गाड़ियोंमे अत्याधुनिक वातानुकूलित थ्री टियर इकोनॉमी कोच लगेंगे।

इसी कड़ी में 12517/18 कोलकाता गुवाहाटी कोलकाता द्विसाप्ताहिक गरीबरथ एक्सप्रेस जिसका वर्ष 2008 में शुभारंभ हुवा था और 2020 से रद्द कर दी गई थी, अब उसे साप्ताहिक स्वरूप में नए कलेवर, अवतार में लाया जा रहा है। इसके साथ ही इसी गाड़ी का एक फेरा 12501/02 क्रमांक से कोलकाता से अगरतला के बीच चला करेगा।

12517 कोलकाता गुवाहाटी साप्ताहिक गरीबरथ दिनांक 04 जुलाई 2024 से प्रत्येक गुरुवार को चला करेगी।

12518 गुवाहाटी कोलकाता साप्ताहिक गरीबरथ दिनांक 06 जुलाई 2024 से प्रत्येक शनिवार को चला करेगी।

12501 कोलकाता अगरतला साप्ताहिक गरीबरथ दिनांक 07 जुलाई 2024 से प्रत्येक रविवार को चला करेगी।

12502 अगरतला कोलकाता साप्ताहिक गरीबरथ दिनांक 03 जुलाई 2024 से प्रत्येक बुधवार को चला करेगी।

कोच संरचना : उपरोक्त सभी गाड़ियोंमे वातानुकूलित थ्री टियर इकोनॉमी के 16 कोच और 2 जनरेटर कम लगेज कोच ऐसे कुल 18 कोच रहेंगे।

समयसारणी :