Uncategorised

होली आयी रे s s ! मध्य रेल, विशेष गाड़ियाँ लाई।

07 मार्च 2024, गुरुवार, फाल्गुन, कृष्ण पक्ष, द्वादशी, विक्रम संवत 2080

1: 01053/54 लोकमान्य तिलक टर्मिनस बनारस लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक विशेष

01053 लोकमान्य तिलक टर्मिनस बनारस साप्ताहिक दिनांक 13, 20 एवं 27 मार्च, बुधवार को दोपहर 12:15 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलेगी और अगले दिन गुरुवार, दोपहर 16:05 को बनारस पहुँचेंगी। वापसीमे 01054 बनारस लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक दिनांक 14, 21 एवं 28 मार्च को, बनारस से गुरुवार शाम 20:30 को चल कर शुक्रवार रात 23:55 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुँचेंगी।

गाड़ी के स्टोपेजेस : लोकमान्य तिलक टर्मिनस, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज जंक्शन, वाराणसी एवं बनारस

संरचना : 01 वातानुकूल प्रथम, 02 वातानुकूल टू टियर, 09 वातानुकूल थ्री टियर इकोनॉमी, 03 स्लिपर, 03 द्वितीय श्रेणी सिटिंग, 01 जनरेटर वैन, 01 एसएलआर कुल 20 LHB कोच

समयसारणी :

2: 01409/10 लोकमान्य तिलक टर्मिनस दानापुर लोकमान्य तिलक टर्मिनस द्विसाप्ताहिक विशेष

01409 लोकमान्य तिलक टर्मिनस दानापुर द्विसाप्ताहिक दिनांक 23, 25 एवं 30 मार्च, सोमवार, शनिवार को दोपहर 12:15 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलेगी और अगले दिन गुरुवार, शाम 17:00 को दानापुर पहुँचेंगी। वापसीमे 01410 दानापुर लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक दिनांक 24, 26 एवं 31 मार्च को, दानापुर से मंगलवार, रविवार शाम 18:15 को चल कर बुधवार, सोमवार को रात 23:55 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुँचेंगी।

गाड़ी के स्टोपेजेस : लोकमान्य तिलक टर्मिनस, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिंवकी, पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा एवं दानापुर

संरचना : 01 वातानुकूल प्रथम, 02 वातानुकूल टू टियर, 09 वातानुकूल थ्री टियर इकोनॉमी, 03 स्लिपर, 03 द्वितीय श्रेणी सिटिंग, 01 जनरेटर वैन, 01 एसएलआर कुल 20 LHB कोच

समयसारणी-

3: 01043/44 लोकमान्य तिलक टर्मिनस समस्तीपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक विशेष

01043 लोकमान्य तिलक टर्मिनस समस्तीपुर साप्ताहिक दिनांक 21 एवं 28 मार्च, गुरुवार को दोपहर 12:15 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलेगी और अगले दिन शुक्रवार, रात 21:15 को समस्तीपुर पहुँचेंगी। वापसीमे 01044 समस्तीपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक दिनांक 22, एवं 29 मार्च को, समस्तीपुर से शुक्रवार रात 23:20 को चल कर रविवार सुबह 07:40 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुँचेंगी।

गाड़ी के स्टोपेजेस : लोकमान्य तिलक टर्मिनस, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज जंक्शन (?), पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर एवं समस्तीपुर

संरचना : 01 वातानुकूल प्रथम, 02 वातानुकूल टू टियर, 09 वातानुकूल थ्री टियर इकोनॉमी, 03 स्लिपर, 03 द्वितीय श्रेणी सिटिंग, 01 जनरेटर वैन, 01 एसएलआर कुल 20 LHB कोच

समयसारणी –

4 : 01045/46 लोकमान्य तिलक टर्मिनस प्रयागराज जंक्शन लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष

01045 लोकमान्य तिलक टर्मिनस प्रयागराज जंक्शन साप्ताहिक दिनांक 13, 19, 26 मार्च एवं 02 अप्रैल, मंगलवार को दोपहर 12:15 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलेगी और अगले दिन बुधवार, सुबह 11:00 को प्रयागराज जंक्शन पहुँचेंगी। वापसीमे 01046 प्रयागराज जंक्शन लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक दिनांक 13, 20, 27 मार्च, एवं 03 अप्रैल को, प्रयागराज जंक्शन से बुधवार शाम 18:00 को चल कर गुरुवार दोपहर 16:05 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुँचेंगी।

गाड़ी के स्टोपेजेस : लोकमान्य तिलक टर्मिनस, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज जंक्शन

संरचना : 01 वातानुकूल प्रथम, 03 वातानुकूल टू टियर, 15 वातानुकूल थ्री टियर, 01 पेंट्रीकार, 02 एसएलआर कुल 22 LHB कोच

यात्रीगण से निवेदन है, विशेष गाड़ियोंका लाभ लेवे। सभी विशेष गाड़ियाँ फुल्ली आरक्षित है, परिपत्रक में विशेष किरायोंका उल्लेख नही है, परन्तु परिपाठी के चलते लागू रहेंगे यह लग रहा है। 😊