15 अक्टूबर 2024, मंगलवार, आश्विन, शुक्ल पक्ष, त्रयोदशी, विक्रम संवत 2081
22544/43 बान्द्रा टर्मिनस लालकुँवा बान्द्राटर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट
22544 लालकुँवा बान्द्रा सुपरफास्ट एक्सप्रेस दिनांक 21 अक्टूबर 2024 से प्रत्येक सोमवार को लालकुँवा से रवाना होगी और वापसी में 22543 बान्द्रा लालकुँवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस दिनांक 22 अक्टूबर 2024 से प्रत्येक मंगलवार को लालकुँवा से रवाना होगी।
गाड़ी की कोच संरचना : 01 वातानुकूलित टू टियर, 03 वातानुकूलित थ्री टियर, 02 वातानुकूलित थ्री टियर इकोनॉमी, 06 स्लिपर, 04 द्वितीय साधारण, 01 जनरेटर वैन, 01 एसएलआर कुल 18 LHB कोच
समयसारणी निम्नलिखित है,
यह गाड़ी चलने से मोरादाबाद से मुम्बई का सीधा सम्पर्क होने की बहुप्रतीक्षित माँग पूरी हो रही है।
11 अक्टूबर 2024, शुक्रवार, आश्विन, शुक्ल पक्ष, अष्टमी, विक्रम संवत 2081
22358/57 गया लोकमान्य तिलक टर्मिनस गया इस नई साप्ताहिक सेवा की घोषणा की गई है।
22358 गया लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस प्रत्येक बुधवार को गया से शाम 19:00 बजे रवाना होगी और शुक्रवार को प्रातः 5:50 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर पहुंचेंगी।
वापसी में 22357 लोकमान्य तिलक टर्मिनस गया साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस प्रत्येक शुक्रवार को दोपहर 13:15 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रवाना होगी और शनिवार को रात 22:20 को गया पहुंचेंगी।
मार्ग में गया से लोकमान्य तिलक के बीच, दोनों दिशाओं में यह गाड़ी, कोडरमा, हजारीबाग टाउन, बरकाकाना, मेरसा, राँची, हटिया, राउरकेला, झारसुगुड़ा, रायगढ़, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, गोंदिया, नागपुर, वर्धा, बडनेरा, अकोला, भुसावल, जलगांव, नासिक रोड एवं कल्याण स्टेशनोंपर ठहराव लेंगी।
06 जुलाई 2024, शनिवार, आषाढ़, शुक्ल पक्ष, प्रतिपदा, विक्रम संवत 2081
भारतीय रेल मुख्यालय ने द म रे SCR के निम्नलिखित सिकंदराबाद वास्को डी गामा के बीच द्विसाप्ताहिक यात्री सेवा को शुरू करने की अनुमति दे दी है।
17039 सिकंदराबाद – वास्को डी गामा द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस, सिकंदराबाद से प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को सुबह 10:05 पर चलेगी और अगले दिन सुबह 05:45 पर वास्को पहुँचेंगी।
17040 वास्को डी गामा सिकंदराबाद द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस, वास्को से प्रत्येक गुरुवार एवं शनिवार को सुबह 09:00 पर चलेगी और अगले दिन सुबह 06:20 पर वास्को पहुँचेंगी।
फिलहाल इन दो स्टेशनोंके बीच दो साप्ताहिक एवं एक सप्ताह में चार दिन परिचालित, गाड़ियाँ चल रही है। आशा है, दमरे SCR द्वारा जल्द ही इस गाड़ी को शुरू कर दिया जायेगा और तब इसकी विस्तृत समयसारणी भी हम ले आएंगे।
02 जुलाई 2024, मंगलवार, आषाढ़, कृष्ण पक्ष, एकादशी, विक्रम संवत 2081
इन्दौर – नई दिल्ली के बीच चल रही 20957/58 त्रिसाप्ताहिक एक्सप्रेस के फेरे प्रतिदिन करने का प्रस्ताव पश्चिम रेलवे मुख्यालय ने रेल प्रशासन को भिजवाया है।
प्रस्ताव में 20957/58 इन्दौर – नई दिल्ली – इन्दौर त्रिसाप्ताहिक एक्सप्रेस अब प्रतिदिन चलकर नई दिल्ली न जाते हुए दिल्ली सफदरजंग, रोहतक, हाँसी होते हुए हिसार जाएगी। यज्ञपि इंदौर – हिसार के बीच यह गाड़ी प्रतिदिन हो जाएगी मगर 20957/58 एक्सप्रेस के फेरे सप्ताह में तीन दिन अपने नियमित मार्ग डॉ आंबेडकर नगर, इंदौर, रतलाम, नागदा, मथुरा, शकूरबस्ती, रोहतक, हाँसी, हिसार से रहेंगे और अन्य चार दिन, नए गाड़ी क्रमांक के साथ, डॉ आंबेडकर नगर से हिसार के बीच वाया उज्जैन, नागदा होकर हिसार तक चलाई जाएगी।
मौजूदा 20957 इन्दौर – नई दिल्ली एक्सप्रेस हिसार तक विस्तारित रूप में डॉ आंबेडकर नगर महू से प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को रवाना होगी और वापसी में 20958 हिसार से प्रत्येक सोमवार, गुरुवार एवं शनिवार को डॉ आंबेडकर नगर महू की ओर जाएगी।
नई प्रस्तावित डॉ आंबेडकर नगर महू – हिसार एक्सप्रेस वाया उज्जैन, सप्ताह में चार दिन, प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार को चलाई जाएगी और वापसी में हिसार से प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को रवाना होगी।
कुल मिलाकर डॉ आंबेडकर नगर महू और इन्दौर से हिसार के बीच की यह प्रतिदिन एक्सप्रेस सप्ताह में चार दिन उज्जैन होकर और तीन दिन रतलाम होकर नागदा पहुँचेंगी और आगे हिसार तक जाएगी।
डॉ आंबेडकर नगर महू में गाड़ी के रखरखाव के लिए आवश्यक पीट लाइन का निर्माण किया जा रहा है और इसी के चलते यह गाड़ी इन्दौर से महू को स्थानांतरित की जा सकेगी।
गाड़ी की संरचना: वातानुकूल प्रथम -1, वातानुकूल टू टियर – 2, वातानुकूल थ्री टियर – 6, वातानुकूल थ्री टियर इकोनॉमी – 2, स्लिपर – 6, द्वितीय साधारण – 3, जनरेटर वैन – 1, एसएलआर – 1 कुल 22 कोच
09 मार्च 2024, शनिवार, फाल्गुन, कृष्ण पक्ष, चतुर्दशी, विक्रम संवत 2080
12 मार्च 2024 को बारह नई वन्देभारत एक्सप्रेस के शुभारंभ किए जाने की सूचना है। उनमें से नौ वन्देभारत एक्सप्रेस की समयसारणी हमे प्राप्त हुई है। आइए देखते है,
1: 22231/32 कलबुर्गी सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया टर्मिनस बेंगलुरु कलबुर्गी वन्देभारत (सप्ताह में छह दिवसीय)
2: 20887/88 राँची वाराणसी राँची वन्देभारत (सप्ताह में छह दिवसीय)
3: 20841/42 पुरी विशाखापट्टनम पुरी वन्देभारत (सप्ताह में छह दिवसीय)
4: 20663/64 मैसूरु पुरुच्ची थलाइवार डॉ एम जी रामचन्द्रन चेन्नई सेण्ट्रल मैसूरु वन्देभारत (सप्ताह में छह दिवसीय)
8: 22333/34 न्यु जलपाईगुड़ी पटना न्यु जलपाईगुड़ी वन्देभारत (सप्ताह में छह दिवसीय)
9: 22345/46 पटना गोमतीनगर पटना वन्देभारत (सप्ताह में छह दिवसीय)
जहाँ तक पता लगा है, दस वन्देभारत गाड़ियोंका ही शुभारम्भ 12 मार्च को किया जाएगा। मध्य रेल की दोनों, पुणे – वडोदरा और मुम्बई – कोल्हापुर वन्देभारत गाड़ियाँ किन्ही परिचालनिक कारणों के चलते ‘स्थगित’ की गई।