29 जुलाई 2024, सोमवार, श्रावण, कृष्ण पक्ष, नवमी, विक्रम संवत 2081
भोपाल से रीवा के बीच एक नई सेवा शुरू करने को रेल मुख्यालय ने अनुमति दे दी है। यह गाड़ी सप्ताह में दो दिन चलाई जाएगी।

भोपाल से रीवा के लिए यह गाड़ी, प्रत्येक शुक्रवार एवं रविवार को रात 23:00 को चलेगी और सुबह 9:15 को रीवा पहुँचेंगी। वापसी में रीवा से प्रत्येक शनिवार एवं सोमवार को रात 22:30 को भोपाल के लिए रवाना होकर अगली सुबह 8:00 बजे भोपाल पहुँचेंगी।
स्टोपेजेस : रानी कमलापति, नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया, गाडरवाड़ा, नरसिंगपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना
कोच संरचना : 01 वातानुकूल प्रथम/वातानुकूल टू टियर, 01 वातानुकूल टू ईयर, 01 वातानुकूल टू ईयर/वातानुकूल थ्री टियर, 04 वातानुकूल थ्री टियर, 11 स्लिपर, 04 द्वितीय श्रेणी साधारण, 02 एसएलआर कुल 24 ICF कोच
गाड़ी शुरू होने के तिथि की घोषणा जल्द ही की जा सकती है।
