02 अप्रैल 2024, मंगलवार, चैत्र, कृष्ण पक्ष, अष्टमी, विक्रम संवत 2080
चैत्र नवरात्रि बस आने को है और माता के भक्त दर्शन के लिए मचल पड़ते है। नवरात्रि के अवसर पर मैहर में बड़ा मेला लगता है। भक्तों की सुविधा हेतु पमरे प्रशासन ने हमेशा की तरह इस बार भी 10 जोड़ी यात्री गाड़ियोंको 08 अप्रैल 2024 से 23 अप्रैल 2024 तक अस्थाई स्टोपेजेस दिया है।
भक्त गण इस अवसर का लाभ लेवे।

