मनमाड पुणे के बीच, दौंड स्टेशन से 3 km की दूरी पर जो कॉर्ड लाइन, दौंड बाईपास लाइन का CRS, 17 सितंबर को यशस्वी सम्पन्न हुवा। इस कॉर्ड लाइनसे दौंड स्टेशनपर जो गाड़ी की दिशा बदलने के लिए लोको का शंटिंग करना पड़ता था उसकी जरूरत नही रहेगी, गाड़ी सीधे ही दौंड मैन जंक्शन पर गए बगैर, कॉर्ड लाइन से रवाना हो जाएगी। यहाँपर नया प्लेटफार्म बनाया गया है। दौंड स्टोपेज वाली गाड़ियाँ वहाँ अपना हॉल्ट ले लेगी।
अपने पाठकों की जानकारी के लिए बता दें, CRS याने Commission of Railway safety रेल संरक्षा आयोग। आप को यह जान कर आश्चर्य होगा की यह आयोग भारत सरकार के *नागरी विमानन मंत्रालय* के अधीन काम करता है, न की रेल मंत्रालय के।
इस आयोग का प्रमुख कार्य, रेल यात्रा तथा रेल परिचालन मे संरक्षा मामलों से सम्बंधित है तथा रेल अधिनियम (1989) मे दिए गये सांविधिक कार्यो को करता है, ये कार्य निरीक्षणात्मक, जांच सम्बंधी तथा परामर्शी प्रकृति के हैं। आयोग, रेल अधिनियम के अधीन बनाए गए नियमों अर्थात दुर्घटना नियमो के अंतर्गत सांविधिक जांच तथा समय समय पर जारी किए गए कार्यकारी अनुदेशों के अनुसार कार्य करता है। आयोग का सबसे महत्वपूर्ण कार्य यात्री यातायात के लिए खोली जाने वाली किसी भी नई लाइन के लिए रेल मंत्रालय द्वारा निर्धारित मानकों तथा विनिर्देशो का पालन तथा यात्री यातायात को चलाने के लिए नई लाइनें सभी तरह से सुरक्षित हैै, को सुनिश्चित करना है। यह अन्य कार्यो जैसे गेज परिवर्तन, दोहरी लाइनों तथा विद्यमान लाइनों के विद्युतीकरण पर भी लागू होता है।
आयोग भारतीय रेलों मे घटने वाली गम्भीर प्रकृति की रेल दुर्घटनाओं की सांविधिक जांच करता है तथा भारत मे रेल संरक्षा से संबंधित सुधार के लिए सिफारिशें करता है।
यह आयोग नौ क्षेत्रीय कार्यालय से अपना कामकाज करता है,
अधिकार क्षेत्र – क्षेत्र मुख्यालय – कार्यक्षेत्र
1: सेंट्रल सर्कल – मुंबई
सेंट्रल रेलवे, पश्चिम मध्य रेलवे और कोंकण रेलवे
2 : पूर्वी सर्किल – कोलकाता
ईस्टर्न रेलवे और पूर्व मध्य रेलवे
3 : उत्तरी सर्कल- नई दिल्ली नॉर्दन रेलवे और दिल्ली मेट्रो रेल निगम
4 : पूर्वोत्तर सर्कल – लखनऊ पूर्वोत्तर रेलवे और उत्तर मध्य रेलवे
5 : पूर्वोत्तर सीमांत सर्कल – कोलकाता
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे और मेट्रो रेल कोलकाता
6 : दक्षिण सर्कल – बंगलौर दक्षिण रेलवे और दक्षिण पश्चिमी रेलवे
7 : दक्षिण केन्द्रीय सर्कल – सिकंदराबाद दक्षिण मध्य रेलवे
8 : पश्चिमी सर्कल – मुंबई पश्चिमी रेलवे और उत्तर पश्चिम रेलवे
9 : दक्षिण पूर्वी सर्किल – कोलकाता दक्षिण पूर्व रेलवे, पूर्वी तट रेलवे. और दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे
तो मित्रों, यह जानकारी है CRS याने कमीशन ओफ रेलवे सेफ्टी की।