मध्य रेलपर, सोलापुर विभाग में कलबुर्गी – सावलगी रेल मार्ग का दोहरीकरण हेतु रेल ब्लॉक लिया जा रहा है। इस विषय पर रेल दुनिया मे विस्तृत जानकारी दी गयी थी। कुछ गाड़ियाँ रद्द और बहोत सी गाड़ियाँ मार्ग बदल कर चलाई जानी थी। लेकिन दक्षिण मध्य रेल ने बदले हुए मार्ग की गाड़ियाँ चलाने में असमर्थता दर्शाने के बाद परिपत्रक में सुधारणा की गई और जो गाड़ियाँ मार्ग बदल करके चलनी थी उंन्हे अब रद्द किया जा रहा है। यात्रिओंको निवेदन है की पुराने परिपत्रक को रद्द समझे और नए अद्यवत परिपत्रक के अनुसार अपनी यात्रा का नियोजन करे।
A tweet by DRM Pune, “ignore earlier tweets on even this subject.” He tweet, a fresh circular, an updated train list of cancelled trains and diverted trains.
Please go through with this circular