आज मध्य रेल के जनरल मैनेजर संजीव मित्तल अपने वार्षिक निरीक्षण हेतु भुसावल मण्डल के दौरे पर है।
यह एकदिवसीय निरीक्षण दौरा सुबह 9 बजे खण्डवासे शुरू हुवा। खण्डवा में उन्होंने स्टेशन का सर्क्युलेटिंग एरिया, टिकट परिक्षकोंके लिए बनाई गई नई लॉबी, गार्ड और लोको पायलट की लॉबी, नए बनाए गए फुट ओवर ब्रिज एवं सीसीटीवी रूम का निरीक्षण किया। इसके पश्चात कर्मचारीओंकी रनिंग रूम, OHE डिपो और राजभाषा, सुरक्षा पर रखी गयी प्रदर्शनी का अवलोकन किया। खण्डवा से नेपानगर 39km का हाई स्पीड चालान क्षमता का निरीक्षण, चाँदनी स्टेशन का SSP रूम, असीरगढ़, बुरहानपुर स्टेशन का निरीक्षण, स्टेशन पर बने सीसीटीवी के कार्य का निरीक्षण, प्लेटफॉर्म क्र 2 पर बनी कुंडी भंडारा की गैलरी का अवलोकन। रावेर स्टेशन का निरीक्षण, ‘ फिट बॉडी फिट माइन्ड’ प्रदर्शनी, संगणकीय उद्घोषणा प्रणाली और वृक्षारोपण।
भुसावल में स्टेशन का निरीक्षण, प्लेटफार्म क्र 3/4 पर नए बनाए जा रहे वातानुकूलित विश्रामालय एवं प्लेटफार्म गार्डन, दक्षिण दिशा के वेटिंग हॉल में मल्टीलाइन ट्रेन डिस्प्ले, सर्क्युलेटिंग एरिया के गार्डन, गाड़ियोंकी टंकियोंमे तेजी से पानी भरने की QWS (क्वीक वॉटरिंग सिस्टम ) का निरीक्षण, महत्वकांक्षी वर्मी कल्चर प्लांट और रोपवाटिका, महिला रेल सुरक्षा बल की कर्मचारिओंकी बैरक का निरीक्षण, DRM ऑफिस में कंट्रोल ऑफिस का निरीक्षण इस तरह कार्यक्रम तय किया गया है।
कुछ दृश्य – (फोटो – राहुल)
प्लेटफॉर्म 3/4 पर बना गार्डन
General Manager at Khandwa – ( फोटो-मनोज सोनी, खण्डवा)
General Manager visiting at Kundi Bhandara gallery on platform no.2, Burhanpur, in his Bhusawal division inspection tour.