हाल ही भारतीय रेल प्रशासन ने अपनी लाइनोंको प्राइवेट ऑपरेटर्स के लिए खोलने का फैसला लिया। तकरीबन 100 रेल मार्ग, 150 से ज्यादा गाड़ियाँ 109 गन्तव्योंके बीच चलाई जा सकेगी। कमसे कम 16 यात्री डिब्बे रहेंगे और गाड़ियोंकी एवरेज गति होगी 160 किलोमीटर प्रति घंटा। रेलवे एक नया इतिहास लिखने जा रही है और हम आपको इसका विस्तारपूर्वक ब्यौरा समझा रहे है।
रेलवे ने अपने 16 झोन में प्राइवेट प्लेयर्स के लिए 12 क्लस्टर्स बनाए जिसमे गाड़ियोंको यात्रिओंकी ओरसे अच्छा ट्रैफिक मिल सकता है। यह 12 क्लस्टर इस प्रकारसे है। मुम्बई के लिए 2 क्लस्टर, दिल्ली के लिए 2, 5 वाँ चंडीगढ़, छठा हावड़ा, सातवाँ पटना, आठवाँ प्रयागराज, नौवाँ सिकन्दराबाद, दसवाँ जयपुर, ग्यारहवाँ चेन्नई और बारहवाँ बेंगालुरु। अब हर एक क्लस्टर की डिटेल्स आपको परीपत्रक के स्वरूप में देते है।
1: मुम्बई – 1 मध्य रेल के लिए क्लस्टर – 16 गाड़ियाँ

2 : मुम्बई – 2 पश्चिम रेल के लिए क्लस्टर – 24 गाड़ियाँ

3: दिल्ली – 1 क्लस्टर – 14 गाड़ियाँ

4 : दिल्ली – 2 क्लस्टर – 12 गाड़ियाँ

5 : चंडीगढ़ क्लस्टर – 18 गाड़ियाँ

6 : हावड़ा क्लस्टर – 22 गाड़ियाँ

7 : पटना क्लस्टर – 20 गाड़ियाँ

8 : प्रयागराज क्लस्टर – 26 गाड़ियाँ

9 : सिकन्दराबाद क्लस्टर – 20 गाड़ियाँ

10 : जयपुर क्लस्टर – 18 गाड़ियाँ

11 : चेन्नई क्लस्टर – 24 गाड़ियाँ

12 : बेंगलुरु क्लस्टर – 10 गाड़ियाँ
