कोंकण रेलवे पश्चिम, उत्तर भारत को दक्षिण भारत से जोड़नेवाला महत्वपूर्ण रेल मार्ग है। इस मार्ग पर परनेम टनल बना है। अतिवृष्टि के कारण टनल की दीवारें ढह गई है और मलबा पटरियोंपर आ रहा है। रेलवे के अधिकारी, अभियंता एवं कर्मचारी वर्ग मार्ग को पुनर्स्थापित करने में जुटे है।
इस मार्ग की सभी गाड़ियोंको 20 अगस्त तक पुणे, मिरज, लोंडा, मडगाव होकर चलाया जा रहा है, कुछ गाड़ियाँ रद्द भी की जा रही है।


