नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे ने, 4 विशेष गाड़ियोंकी घोषणा की है, जो जल्द ही शुरू की जाएगी।
स्पेशल गाड़ी का नाम और ब्रेकैट में जिस गाड़ी के पाथ और समय, स्टापेजेस के अनुसार चलेगी उसका नाम

1: 05625/26 देवघर अगरतला देवघर साप्ताहिक स्पेशल (15625/15626)

2: 02509/02510 बेंगालुरु कैंट गुवाहाटी बेंगालुरु कैंट ट्रै साप्ताहिक स्पेशल (12509/12510)


3: 05933/05934 डिब्रूगढ़ अमृतसर डिब्रूगढ़ साप्ताहिक स्पेशल (15933/15934)


4: 05909/05910 डिब्रूगढ़ लालगढ़ डिब्रूगढ़ अवध असम डेली स्पेशल (15909/15910)



यह चारों जोड़ी गाड़ियाँ स्पेशल होने के कारण इनके स्टापेजेस सम्बंधित राज्य शासनोंकी दखल से बदले या रद्द किए जा सकते है, अतः यात्रिओंसे निवेदन है, अपनी रेल यात्रा का नियोजन करने से पहले रेलवे प्रशासन के 139 हेल्पलाइन से पूछताछ जरूर कर लीजिए।