Uncategorised

जय महाराष्ट्र :: राज्यान्तर्गत 7 जोड़ी गाड़ियाँ 10/11 तारीख से दौड़ेगी

राज्यान्तर्गत और 7 जोड़ी गाड़ियाँ 10 और 11 तारीख से शुरू होने जा रही है। इसमें जनमानस की “महाराष्ट्र” एक्सप्रेस शामिल है। हालांकि यह सभी गाड़ियाँ विशेष श्रेणी में, आरक्षित आसन व्यवस्थाओंके के साथ ही चलाई जानी है।

1: दिनांक 11/10 से 01039 कोल्हापुर गोंदिया महाराष्ट्र एक्सप्रेस और दिनांक 13 से गोंदिया कोल्हापुर महाराष्ट्र एक्सप्रेस(RD) यात्रिओंकी सेवा में प्रतिदिन हाजिर हो रही है। यह गाड़ी भवानी नगर, चांदूर, जलम्ब, जयसिंगपुर, मासुर, पुणतांबे, सेवाग्राम, तारगाव, टाकरवाडी, विलवाड़े इन स्टेशनोंपर नही रुकेंगी।

2: 01029 मुम्बई कोल्हापुर कोयना दिनांक 13/10 और 01030 कोल्हापुर मुम्बई कोयना दिनांक 12/10 से प्रतिदिन शुरू की जा रही है। यह गाड़ी कराड, कर्जत, तारगाव, टाकरवाडी, घोरपड़ी में नही रुकेगी।

3: 02207 मुम्बई लातूर स्पेशल दिनांक 11/10 से और 02204 लातूर मुम्बई स्पेशल दिनांक 12/10 से शुरू की जा रही है। यह गाड़ी 22107/08 मुम्बई लातूर मुम्बई एक्सप्रेस के समयसारणी और दिनोंके तर्ज पर सप्ताह में 4 दिन चलेगी। लोनावला, मिरखेल और हरंगुल स्टेशनोंके स्टापेजेस रद्द किए गए है।

4: 01417/01418 पुणे नागपुर पुणे हमसफ़र स्पेशल 15 और 16 से साप्ताहिक चलाई जाएगी, यह गाड़ी 11417/18 पुणे नागपुर पुणे हमसफर की समयसारणी को फॉलो करेंगी।

5: 02239/02240 पुणे अजनी पुणे वातानुकूलित साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 17/18 से चलनी है, पुरानी नियमित गाड़ी 22139/40 पुणे अजनी का शेड्यूल अपनाएगी।

6: 02117/02118 पुणे अमरावती पुणे वातानुकूलित साप्ताहिक स्पेशल, अपनी नियमित 22117/22118 के शेड्यूलपर दिनांक 14/15 से शुरू की जा रही है।

7: 02224/02223 अजनी पुणे अजनी वातानुकूलित साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 13/16 अक्टूबर से, अपने नियमित क्रमांक की गाड़ी 22123 / 22124 पुणे अजनी पुणे एक्सप्रेस के शेड्यूल नुसार चलेगी।

1 thought on “जय महाराष्ट्र :: राज्यान्तर्गत 7 जोड़ी गाड़ियाँ 10/11 तारीख से दौड़ेगी”

Leave a comment