डिब्रुगढ-लालगढ-डिब्रुगढ रेलसेवा का मार्ग परिवर्तन
बान्द्रा टर्मिनस-जम्मूतवी-बान्द्रा टर्मिनस पार्सल स्पेशल रेलसेवा होगी आंशिक रद्द
किसान आंदोलन के कारण 12 त्यौहार स्पेशल रेलसेवाओं को रद्द किया जा रहा है। साथ ही डिब्रुगढ-लालगढ-डिब्रुगढ रेलसेवा का मार्ग परिवर्तन किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री सुनील बेनीवाल के अनुसार किसान आंदोलन के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाओं को रद्द किया जा रहा हैः-
रद्दकरण
- गाडी सं. 02422 जम्मूतवी-अजमेर 22.10.20 से 04.11.20 तक
- गाडी सं. 02421 अजमेर-जम्मूतवी 23.10.20 से 05.11.20 तक
- गाडी सं. 04888 बाडमेर-ऋषिकेष 22.10.20 से 04.11.20 तक
- गाडी सं. 04887 ऋषिकेष-बाडमेर 23.10.20 से 05.11.20 तक
- गाडी सं. 04519 दिल्ली-बठिण्डा 22.10.20 से 04.11.20 तक
- गाडी सं. 04520 बठिण्डा -दिल्ली 22.10.20 एवं 04.11.20 तक
- गाडी सं. 02471 श्रीगंगानगर-दिल्ली 22.10.20 एवं 04.11.20 तक
- गाडी सं. 02472 दिल्ली-श्रीगंगानगर 22.10.20 एवं 04.11.20 तक
- गाडी सं. 09611 अजमेर-अमृतसर 22.10.20, 24.10.20, 29.10.20 व 31.10.20 को
- गाडी सं. 09614 अमृतसर-अजमेर 23.10.20, 25.10.20, 30.10.20 व 01.11.20 को
- गाडी सं. 09613 अजमेर-अमृतसर 26.10.20, 28.10.20, 02.11.20 व 04.11.20 को
- गाडी सं. 09612 अमृतसर-अजमेर 27.10.20, 29.10.20, 03.11.20 व 05.11.20 को
मार्ग परिवर्तित रेलसेवायें
- गाडी संख्या 05909, डिब्रुगढ-लालगढ रेलसेवा जो दिनांक 20.10.20 से 03.11.20 तक डिब्रुगढ से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया रोहतक-भिवानी -हिसार-सादुलपुर-हनुमानगढ होकर संचालित होगी।
- गाडी संख्या 05910, लालगढ-डिब्रुगढ रेलसेवा जो दिनांक 22.10.20 से 04.11.20 तक लालगढ से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया हनुमानगढ-सादुलपुर-हिसार-भिवानी -रोहतक होकर संचालित होगी।
आंशिक रद्द रेलसेवायें
- गाडी संख्या 09717, जयपुर-दौलतपुर चौक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 23.10.20, 25.10.20, 27.10.20, 01.11.20 व 03.11.20 को जयपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा अम्बाला कैंट स्टेशन तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा अम्बाला कैंट-दौलतपुर चौक स्टेशन के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
- गाडी संख्या 09718, दौलतपुर चौक -जयपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 24.10.20, 26.10.20, 28.10.20, 31.10.20, 02.11.20 व 04.11.20 को दौलतपुर चौक के स्थान पर अम्बाला कैंट स्टेशन से प्रस्थान करेगी अर्थात् यह रेलसेवा दौलतपुर चौक-अम्बाला कैंट स्टेशन के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
- गाडी संख्या 00901, बान्द्रा टर्मिनस-जम्मूतवी पार्सल स्पेशल रेलसेवा दिनांक 20.10.20 से 03.11.20 तक बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा अम्बाला कैंट स्टेशन तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा अम्बाला कैंट-जम्मूतवी स्टेशन के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
- गाडी संख्या 00902, जम्मूतवी-बान्द्रा टर्मिनस पार्सल स्पेशल रेलसेवा दिनांक 22.10.20 से 03.11.20 तक जम्मूतवी के स्थान पर अम्बाला कैंट स्टेशन से प्रस्थान करेगी अर्थात् यह रेलसेवा जम्मूतवी-अम्बाला कैंट स्टेशन के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।