क्या सोशल मीडिया और क्या अखबारोंके, चैनलोंके रिपोर्टर सारे की सारे ” जनरल टिकट शुरू हो जाएंगे”, “स्टेशनपर से फौरन टिकट लो और यात्रा करो” ऐसे लुभावने शीर्षक डाल, अपनी TRP में इजाफे बढ़वाने के पीछे लग गए।

दरअसल रेल बोर्ड के अंतर्गत पत्रव्यवहार का यह मसौदा अचानक सोशल मीडिया में आ गया और यू ट्यूबरोंने उसे हाथोंहाथ पसारना शुरू कर दिया। जिसने उसने अपनी अपनी बुद्धि और ज्ञान का इस्तेमाल कर यात्रिओंको चौकानेवाले हैडिंग्ज डाल कर फूल टु भ्रमित किया। यात्री धड़ाधड़ रेलवे की हेल्पलाइन में फोन घुमाने लगे, बताइए द्वितीय श्रेणी की बुकिंग्ज कब शुरू हो रही है, जनरल क्लास में यात्रा की टिकट कैसे मिलेगी, हमारे UTS में तो टिकट नही मिल रही? भैय्या, जब गाड़ियोंमे सेकेण्ड क्लास है ही नही तो उसकी टिकट बिकेगी कैसे और आप खरीदोगे कैसे? खैर! रेल प्रशासन को फौरन एक स्पष्टीकरण परीपत्रक के स्वरूप में डालना पड़ा, जो आपके लिए प्रस्तुत है।

इस पत्र में यह स्पष्ट कर दिया गया है, की जो गाड़ियाँ हाल में चल रही है चाहे वह स्पेशल हो या त्यौहार स्पेशल्स पूर्णतयः आरक्षित थी वह उसी प्रकार चलेंगी। सभी सेकन्ड क्लास और SLR में भी सिटिंग के आरक्षण याथवत चलते रहेंगे।
मित्रों, रेल प्रशासन ने न ही द्वितीय श्रेणी शुरू करने के बारे में बात की और न ही सवारी गाड़ियोंके बारे में। इसका अर्थ स्पष्ट है, फिलहाल आरक्षित व्यवस्थाओंके साथ ही गाड़ियाँ चलेंगी। यात्रिओंसे हमारा नम्र निवेदन है, रेलवे हेल्पलाइनसे या रेलवे की अधिकृत वेबसाइटों से रेलवे की जानकारी सुनिश्चित कर लीजिए।
एक बात यात्रिओंने और नोट करनी है, रेलवे ने अपनी समयसारणी जारी नही की है। जितने भी बदलाव रेलवे के समयोंमे और परिचालन में किए जा रहे है वह सारे रेलवे की अधिकृत वेबसाइटों पर उपलब्ध किए जाते है। और ध्यान रखिए यह बदलाव बहोत तेजी से और बारम्बार किए जा रहे है, अतः अपनी रेल यात्रा शुरू करने से पहले अपनी नियोजित गाड़ी के बारे में जान लेना अति आवश्यक हो गया है।