निम्नलिखित चित्र देखिए,

जी हाँ, यह प्लेटफार्म टिकट ही है और आज का 02 जनवरी का है। हाँ भाई, भारतीय रेलवे का ही है। यशवंतपुर रेलवे स्टेशन का प्लेटफॉर्म टिकट और वह भी केवल नियमित रेट ₹10/- मे।
अब प्रश्न यह है, बाकी रेलवे स्टेशनोंपर प्लेटफार्म टिकट क्यों जारी नही किया जा रहा? या पुणे जैसे स्टेशनपर प्लेटफॉर्म टिकट के ₹50/- क्यो लिए जा रहे?
प्लेटफॉर्म पर कोई घूमने नही जाता है, रेल प्रशासन से प्रार्थना है, जरूरतमन्द व्यक्तियोंके लिए तो भी प्लेटफॉर्म का आबंटन शुरू करवाया जाए। कई बार वृद्ध यात्री, दिव्यांग या चल पाने में असमर्थ यात्रिओंके लिए रेल गाड़ी में अपना सामान लेकर चढ़ना, उतरना असहज होता है। उचित कारणोंके साथ प्लेटफार्म टिकट जारी किए जाए तो यात्रिओंकी बड़ी सुविधा होगी।