आज एक पत्र सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। पत्र जैसा हमे प्राप्त हुवा, ठीक वैसे ही हम आपके लिए उसे ले आए है।

उपरोक्त पत्र रेलवे का कार्यालयीन पत्र है, और उसे पश्चिम रेलवे मुख्यालय के ट्रैफिक विभाग ने चर्चगेट से लेकर विरार तक के सारे स्टेशन सुपरिटेंडेंट के लिए जारी किया है। पत्र में कहा गया है, दिनांक 29 जनवरीसे पश्चिम रेलवे अपनी सारी उपनगरीय सेवांए जिनकी संख्या 1367 इतनी है, शुरू करने जा रहा है। सम्बंधित कर्मचारियों को इसके लिए तैयार रहने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने हेतु यह सूचना प्रेषित की गई है।
मित्रों, यह पत्र कार्यालयीन और रेलवे के अपने कर्मियोंके लिए जारी किया गया है। इसमें कहीं भी, किसी भी तरह के आम या विशेष यात्रिओंके लिए उपनगरीय यात्रा को खोले जाने की अनुमति के बारे में कुछ भी निर्देश नही दिए गए है या ऐसा कोई उल्लेख इस विषयपर नही किया गया है।
आम यात्रिओंकी उपनगरीय यात्रा की अनुमति का विषय सर्वथा राज्य शासन और रेल विभाग के बीच का है। इसके लिए स्वतन्त्र परीपत्रक निश्चित तौर पर जारी किया जाएगा यह बात तय है। अतः यात्रीगण अपना धैर्य बनाए रखे, व्यर्थ किसी संदेश या पोस्ट के भुलावे में आकर रेलवे स्टेशनोंपर भीड़ ना करें।