प्रयागराज से मेरठ के बीच 14163/64 संगम एक्सप्रेस प्रतिदिन चलती थी जिसमे से अलीगढ़ में कुछ कोचेस काट के देहरादून के लिए संगम लिंक एक्सप्रेस बनायी जाती थी, जिसका नम्बर था 14113/14। हालाँकि लिंक एक्सप्रेस की संकल्पना को संक्रमण काल के रेल बन्द से पहले ही रोक लग गयी थी नए अभ्यास प्रक्रिया के बाद यह निर्धारित था की संगम और उसकी लिंक के बजाए सीधी गाड़ियाँ बंट कर सप्ताह में अलग अलग दिन चलेगी। तय मामले के चलते 04113/14 क्रमांक से एक स्पेशल गाली, सप्ताह में 3 दिन प्रयागराज की जगह सूबेदारगंज से देहरादून की बीच शुरू की जा रही है। इस गाड़ी का रैक शेयरिंग देहरादून काठगोदाम के बीच चलता था अतः वह भी प्रतिदिन के स्थानपर त्रिसाप्ताहिक बन कर चलेगी। दोनों गाड़ियोंकी विस्तृत जानकारी निम्नलिखित परीपत्रक से समझ लीजिए।
04113 सूबेदारगंज देहरादून स्पेशल दिनांक 01 फरवरी से हर सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को चलेगी और वापसीमे 04114 देहरादून सूबेदारगंज स्पेशल दिनांक 04 फरवरी से है सोमवार, गुरुवार और शनिवार को निकलेगी।

04126 देहरादून काठगोदाम स्पेशल दिनांक 02 फरवरी से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को चलेगी और वापसी में 04125 काठगोदाम देहरादून स्पेशल 03 फरवरी से हर बुध7, शुक्रवार और रविवार को निकलेगी।
