उज्जैन फतेहाबाद मीटर गेज रेलमार्ग का ब्रॉड गेज में रूपांतरण हो गया है और 11 फरवरी को इसका सुरक्षा निरीक्षण होने वाला है। इसके साथ ही यह गाड़ी बढ़ी हुई फ्रीक्वेंसी याने बढ़े हुए फेरोंके साथ चलेगी। अब सप्ताह में 3 के बजाय 4 दिन चलाई जाएगी और वह भी अत्याधुनिक LHB कोच व्यवस्थाओंके के साथ।
यूँ तो इसका परीपत्रक जुलाई 2020 का है, लेकिन तभी से यह तय था की जब भी फतेहाबाद का गेज कन्वर्जन हो जाएगा तब से यह गाड़ी उस मार्ग से चलेगी। आप परीपत्रक देख लीजिए।

