02960/59 जामनगर वडोदरा जामनगर इन्टरसिटी दिनांक 01 मार्च से दोनों ओरसे प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार एवं शनिवार याने सप्ताह में पाँच दिन चलाई जाएगी। गाड़ी पूर्णतयः आरक्षित आसन व्यवस्थाओंके के साथ चलेगी। केवल कन्फर्म टिकटधारी यात्रिओंको ही इस रेल गाड़ी में यात्रा करने की अनुमति है। आगे समयसारणी दी गयी है।
