यात्रीगण कृपया ध्यान दीजिए, मध्य रेलवे के सोलापुर मण्डल में रेेलवे ने 13 मार्च से 01 अप्रैल तक ट्रैफिक ब्लॉक लिया है। भालवणी भिगवन रेल लाइन पर डबलिंग कार्य जारी है। इसी संदर्भ में द म रेल ने परीपत्रक जारी किया है।
परावर्तित मार्ग से चलाई जानेवाली गाड़ियाँ
06339 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुम्बई नागरकोइल विशेष दिनांक 13, 16,17,18,20, 23, 25, 27, 30, और 31 मार्च को अपने नियमित मार्ग की जगह परावर्तित मार्ग ठाणे, पनवेल, रत्नागिरी, मडगांव, मंगलुरू, शोरानुर, ईरोड, करुर होकर नागरकोइल को जाएगी।
06340 नागरकोइल छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्पेशल दिनांक 12, 15, 16, 17, 19, 22, 23, 24, 26, 29, 30 और 31 मार्च को नियमित मार्ग के बजाए परावर्तित मार्ग करुर, इरोड, शोरानुर मंगलुरू, मडगांव, रत्नागिरी, पनवेल और ठाणे होकर रवाना होगी
06351 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुम्बई नागरकोइल विशेष दिनांक 12, 15, 19, 22, 26 और 29 मार्च को अपने नियमित मार्ग की जगह परावर्तित मार्ग ठाणे, पनवेल, रत्नागिरी, मडगांव, मंगलुरू, शोरानुर, ईरोड, तिरुचिरापल्ली होकर नागरकोइल को जाएगी।
06352 नागरकोइल छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्पेशल दिनांक 14, 18, 21, 25 और 28 मार्च को नियमित मार्ग के बजाए परावर्तित मार्ग तिरुचिरापल्ली, इरोड, शोरानुर मंगलुरू, मडगांव, रत्नागिरी, पनवेल और ठाणे होकर रवाना होगी

रद्द की जानेवाली गाड़ियाँ
01157/01158 पुणे सोलापुर पुणे प्रतिदिन विशेष दिनांक 12 मार्च से 31 मार्च तक रद्द रहेगी।
07613 पनवेल नान्देड प्रतिदिन विशेष दिनांक 15 मार्च से लेकर 01 अप्रैल तक रद्द रहेगी।
07614 नान्देड पनवेल स्पेशल विशेष दिनांक 14 मार्च से लेकर 31 मार्च तक रद्द रहेगी।
08519 विशाखापट्टनम लोकमान्य तिलक टर्मिनस प्रतिदिन विशेष दिनांक 12 मार्च से 30 मार्च तक रद्द रहेगी।
08520 लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशाखापट्टनम प्रतिदिन विशेष दिनांक 14 मार्च से 01 अप्रैल तक रद्द रहेगी।