Uncategorised

उ प रेलवे ने यात्रिओंकी भारी माँग को लेकर 12 जोड़ी गाड़ियाँ शुरू करने की रेल बोर्ड से मांगी अनुमति

उत्तर पश्चिम रेल के बीकानेर मण्डल ने अपने क्षेत्र में बीकानेर से बठिण्डा, सूरतगढ़ से अनूपगढ़, सूरतगढ़ से श्रीगंगानगर और श्रीगंगानगर से हनुमानगढ़, सादुलपुर के बीच कोई भी यात्री गाड़ियाँ नही चलाई जा रही इस हकीकत को रेलवे बोर्ड के समक्ष रखते हुए 12 जोड़ी अनारक्षित सेवाए चलाने के लिए पत्र दिया है। यह गाड़ियाँ निम्नलिखित है।

1: 59705/06 जयपुर सूरतगढ़ जयपुर सवारी जिसे अब 19720/19 एक्सप्रेस श्रेणी में बदला जाना है।

2: 59711/12 सूरतगढ़ बठिण्डा सूरतगढ़ सवारी

3: 59707/08/09/10 सूरतगढ़ अनूपगढ़ सूरतगढ़ सवारी 2 जोड़ी

4: 04772/54762 और 54759/60 श्रीगंगानगर सूरतगढ श्रीगंगानगर सवारी/एक्सप्रेस 2 जोड़ी

5: 54763/64 श्रीगंगानगर सादुलपुर श्रीगंगानगर सवारी

6: 04768/69 श्रीगंगानगर हनुमानगढ़ श्रीगंगानगर

7: 04776/75 हनुमानगढ़ सादुलपुर हनुमानगढ़

8: 54702/03 लालगढ़ अबोहर जोधपुर और 54704/01 जोधपुर बठिण्डा लालगढ़

यह वे गाड़ियाँ है, जिसकी शुरू करवाने की मांग बीकानेर मण्डल ने रखी है।

Leave a comment