Uncategorised

दक्षिण रेलवे की 14 जोड़ी गाड़ियाँ, अप्रैल माह से शुरू हो रही है, विस्तृत जानकारी, समयसारणी सहित

निम्नलिखित 13 जोड़ी गाड़ियाँ आरक्षित विशेष रूपसे चलाई जाएगी और 14वीं जोड़ी 06085/76, अनारक्षित विशेष कर चलेगी। हमने यहाँपर यात्रीगण की जानकारी हेतु संक्रमणकाल के पूर्व में यही गाड़ीयाँ कौनसे क्रमांक से चलती थी यह भी देने का प्रयास किया है।

1: 06097/98 कोचुवेली योगनगरी हृषिकेश कोचुवेली साप्ताहिक 16/19 अप्रैल से चलेगी। संक्रमण पूर्व यह गाड़ी 22659/60 कर चलती थी।

2: 06151/52 चेन्नई सेंट्रल हज़रत निजामुद्दीन चेन्नई साप्ताहिक गरीबरथ विशेष, दिनांक 10/12 अप्रैल से चलेगी। संक्रमण पूर्व यह गाड़ी 12611/12 कर चलती थी।

3: 06029/30 चेन्नई सेंट्रल कोयम्बटूर चेन्नई सेंट्रल त्रिसाप्ताहिक शताब्दी विशेष दिनांक 10 अप्रैल से शुरू हो रही है। संक्रमण पूर्व यह गाड़ी 12243/44 कर सप्ताह में 6 दिन चलती थी।

4: 06319/20 कोचुवेली बनासवाड़ी कोचुवेली द्विसाप्ताहिक हमसफ़र विशेष दिनांक 10/11 अप्रैल से शुरू होगी। संक्रमण पूर्व यह गाड़ी 16319/20 कर चलती थी।

5: 06154/53 कोयम्बटूर बेंगलुरू कोयम्बटूर त्रिसाप्ताहिक उदय विशेष, दिनांक 10 अप्रैल से शुरू होगी। संक्रमणकाल के पूर्व में यह गाड़ी 22666/65 कर सप्ताह में 6 दिन चलती थी।

6: 06155/56 मदुराई हज़रत निजामुद्दीन मदुराई द्विसाप्ताहिक विशेष दिनांक 20/22 अप्रैल से शुरू हो रही है। संक्रमणकाल के पूर्व में यह गाड़ी 12641/42 तिरुक्कुरल एक्सप्रेस कर चलती थी।

7: 06158/57 मदुराई चेन्नई एग्मोर मदुराई द्विसाप्ताहिक विशेष, दिनांक 17/18 से शुरू हो रही है। संक्रमणकाल के पूर्व में यह गाड़ी 22624/23 कर सप्ताह में 2 दिन चलती थी।

8: 02682/81 कोयम्बटूर चेन्नई सेंट्रल कोयम्बटूर साप्ताहिक विशेष दिनांक 16/17 से चलेगी, संक्रमणकाल के पूर्व में यह गाड़ी 12682/81 कर सप्ताह में 1 दिन चलती थी।

9: 06161/62 एर्नाकुलम बनासवाड़ी एर्नाकुलम साप्ताहिक विशेष दिनांक 11/12 अप्रैल से शुरू होगी, संक्रमणकाल के पूर्व में यह गाड़ी 22607/08 कर सप्ताह में 1 दिन चलती थी।

10: 06164/63 कोचुवेली लोकमान्य तिलक टर्मिनस कोचुवेली द्विसाप्ताहिक गरीबरथ विशेष दिनांक 11/12 अप्रैल से शुरू हो रही है। संक्रमणकाल के पूर्व में यह गाड़ी 12202/01 गरीबरथ कर सप्ताह में 2 दिन चलती थी।

11: 06855/56 पुड्डुचेरी मेंगालुरु पुड्डुचेरी साप्ताहिक विशेष दिनांक 15/16 अप्रैल से शुरू होगी। संक्रमणकाल के पूर्व में यह गाड़ी 16855/56 कर सप्ताह में 1 दिन चलती थी।

12: 06861/62 पुड्डुचेरी कन्याकुमारी पुड्डुचेरी साप्ताहिक विशेष दिनांक 11/12 अप्रैल से शुरू होगी। संक्रमणकाल के पूर्व में यह गाड़ी 16861/62 कर सप्ताह में 1 दिन चलती थी।

13: 06191/92 ताम्बराम नागरकोईल ताम्बराम प्रतिदिन अन्त्योदय विशेष दिनांक 26/27 अप्रैल से शुरू होने जा रही है। संक्रमणकाल के पूर्व में यह गाड़ी 16191/92 कर अन्त्योदय प्रतिदिन चलती थी।

14: 06085/86 आरकोणम जोलारपेट्टी आरकोणम अनारक्षित प्रतिदिन मेमू विशेष दिनांक 10/11 अप्रैल से शुरू होगी। संक्रमणकाल के पूर्व में यह गाड़ी 16085/86 एक्सप्रेस कर प्रतिदिन चलती थी।

Leave a comment