02498 सांतरागाछी लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक विशेष प्रत्येक बुधवार को, दिनांक 9, 16 एवं 23 को शाम 18:00 सांतरागाछी से चलेगी और अगले रात गुरुवार को 23:45 लोकमान्य तिलक टर्मिनस को पहुचेगी। वापसीमे 02497 लोकमान्य तिलक टर्मिनस सांतरागाछी साप्ताहिक विशेष प्रत्येक शुक्रवार दिनांक 11, 18 एवं 25 को दोपहर 13:15 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से निकल शनिवार शाम 18:35 को सांतरागाछी को पहुचेंगी।
स्टापेजेस : खड़गपुर, टाटानगर, चक्रधरपुर, राउरकेला, झारसुगुड़ा, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, गोंदिया, नागपुर, भुसावल, नासिक, कल्याण
डिब्बा संरचना : 16 स्लिपर क्लास, 4 द्वितीय श्रेणी सिटिंग

02406 हटिया छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुम्बई साप्ताहिक विशेष प्रत्येक शुक्रवार को, दिनांक 11, 18, एवं 25 को शाम 17:40 हटिया से चलेगी और अगले रात शनिवार को 23:00 मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस को पहुचेगी। वापसीमे 02405 मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस हटिया साप्ताहिक विशेष प्रत्येक रविवार दिनांक 13, 20 एवं 27 को सुबह 11:00 को मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से निकल सोमवार दोपहर 15:30 को हटिया को पहुचेंगी।
स्टापेजेस : राउरकेला, झारसुगुड़ा, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, गोंदिया, नागपुर, बडनेरा, अकोला, भुसावल, नासिक, कल्याण, दादर
डिब्बा संरचना : 16 स्लिपर क्लास, 4 द्वितीय श्रेणी सिटिंग

उपरोक्त दोनोंही विशेष गाड़ियाँ पूर्णतया आरक्षित आसन व्यवस्था के साथ चलाई जाएगी।