Uncategorised

उत्तर पश्चिम रेलवे की 34 गाड़ियाँ शुरू और 16 गाड़ियोंके फेरे बढ़ेंगे, मध्य रेल की मुम्बई दुरान्तो, पश्चिम रेल की 7 साप्ताहिक और पश्चिम मध्य रेल की शताब्दी भी भरेगी फ़र्राटा

जैसे जैसे संक्रमण काल के निर्बंध घटाए जा रहे है, भारतीय रेल के हरेक क्षेत्रीय कार्यालय अपने क्षेत्र से गाड़ियाँ शुरू कर रहे है। उपरे NWR निम्नलिखित सुचि अनुसार गाड़ियाँ शुरू करने, उनके फेरे बढाने जा रही है।

साथ ही खुशखबर नागपुर के यात्रिओंके लिए, उनकी लोकप्रिय मुम्बई दुरान्तो फिर से सेवा में रुजुवात कर रही है।

सीएसएमटी-नागपुर दुरंतो स्पेशल ट्रेन की सेवा बहाल
रेलवे ने निम्मलिखित स्पेशल ट्रेनों की सेवा को पुनः बहाल करने का निर्णय लिया है ,विवरण निम्नानुसार है:-
1.ट्रेन संख्या 02189 सीएसएमटी-नागपुर दुरंतो स्पेशल छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से दिनांक 16.6.2021 से अगले सुचना तक प्रतिदिन रवाना होगी ।
ट्रेन संख्या 02190 नागपुर -सीएसएमटी दुरंतो स्पेशल नागपुर से दिनांक 15.6.2021 से अगले सुचना तक प्रतिदिन रवाना होगी ।

नोट: इन ट्रेनों के रूट, समय और ठहराव (स्टॉपेज) में कोई बदलाव नहीं है।
विस्तृत ठहराव और समय की जानकारी के लिए कृपया http://www.enquiry.indianrail.gov.in देखें या एनटीईएस ऐप डाउनलोड करें।
इन स्पेशल ट्रेनों में केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति है।
यात्रियों को बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य पर COVID19 से संबंधित सभी मानदंडों, एसओपी का पालन करने की सलाह दी जाती है।

पश्चिम रेलवे

पश्चिम मध्य रेलवे

Leave a comment