Uncategorised

पश्चिम रेलवे समयसारणी समिती 2020 की कुछ झलकियां

अब वर्ष 2021 चल रहा है और इस वर्ष समयसारणी समिति की बैठक भी हो चुकी है, तो यह पुराने मुद्दोंमे झांकने का क्या मतलब?

मित्रों, नई समयसारणी समिति बैठक 2021, में क्या चर्चा हुई यह गोपनीय रखा गया है और रेल ऐक्टिविस्ट लोगोंकी, जगह जगह अर्जियाँ लगाकर पता करने की कोशिशें भी निष्फल हो गयी है। ऐसे में आम जनता को कमसे कम वर्ष 2020 की बैठक में क्या प्रस्ताव हुए और कौनसे प्रस्ताव अंमल में लाए जा चुके है, वह तो समझ आएंगे। दरअसल ऐसी फाइलें सोशल मीडिया पर आ जाती है और उसी का विस्तृत वर्णन हम आपके लिए ले आते है।

गौरतलब यह मांगे IRTTC 2020 की है, और फौरन ही संक्रमण कालीन गाड़ियाँ बन्द हो गयी थी। फिर भी कुछ काम तो इन मुद्दोंपर किया गया है और हम आगे बचे हुए मुद्दोंपर काम किए जाने की आशा रखते है।

नई गाड़ियाँ

1: दादर गाँधीधाम दादर साप्ताहिक, दादर से गुरुवार को 0:10, गांधीधाम को उसी दिन दोपहर 14:10 वापसीमे गाँधीधाम से गुरुवार को 16:10 और दादर को शुक्रवार सुबह 5:25 को पहुचेंगी।

2: उधना दानापुर उधना प्रतिदिन

3: बान्द्रा जोधपुर बान्द्रा साप्ताहिक

4: उधना पुणे उधना द्विसाप्ताहिक वाया जलगाँव, मनमाड़, दौंड कॉर्ड

5: बान्द्रा नागपुर बान्द्रा साप्ताहिक वाया जलगाँव

6: बान्द्रा पालीताणा बान्द्रा साप्ताहिक वाया सूरत

7: प्रतापनगर भागलपुर प्रतापनगर साप्ताहिक वाया रतलाम, नागदा, मथुरा, अयोध्या

8: प्रतापनगर गोरखपुर प्रतापनगर साप्ताहिक वाया रतलाम, नागदा, भरतपुर, मथुरा, बस्ती, गोरखपुर

9: प्रतापनगर देहरादून प्रतापनगर साप्ताहिक वाया पालनपुर, जयपुर, दिल्ली जंक्शन

10: इन्दौर नई दिल्ली इन्दौर त्रिसाप्ताहिक दुरान्तो

11: उज्जैन चित्तौड़ गढ़ उज्जैन प्रतिदिन मेमू

12: अहमदाबाद पटना अहमदाबाद साप्ताहिक वाया छायापुरी, रतलाम, नागदा

13: गाँधीधाम गोरखपुर गांधीधाम साप्ताहिक वाया पालनपुर, अजमेर, बांदीकुई, मथुरा, कानपुर, लखनऊ

14: अहमदाबाद प्रयागराज अहमदाबाद साप्ताहिक हमसफर वाया जलगाँव

15: ओखा दिल्ली सराय रोहिल्ला ओखा साप्ताहिक वाया पालनपुर अजमेर रेवाड़ी

16: भावनगर / ढोला – महुवा – ढोला / भावनगर सप्ताह में छह दिन

17: बान्द्रा जम्मूतवी बान्द्रा वातानुकूलित साप्ताहिक

18: बान्द्रा बरौनी बान्द्रा साप्ताहिक हमसफ़र

19: उधना छपरा उधना साप्ताहिक

20: डॉ आंबेडकर नगर सहरसा डॉ आंबेडकर नगर साप्ताहिक

21: डॉ आंबेडकर नगर कोलकाता डॉ आंबेडकर नगर साप्ताहिक

22: उधना पुरी उधना साप्ताहिक

गाड़ियोंका विस्तार :

1: 22930/29 वडोदरा भिलाड़ प्रतिदिन एक्सप्रेस का भिलाड़ से आगे डहाणू रोड़ तक

2: 20905/06 वडोदरा रीवा वडोदरा साप्ताहिक महामना का रीवा से आगे पटना तक विस्तार * इस गाड़ी का विस्तार वडोदरा से आगे केवड़िया की ओर हो चुका है।

3: 12853/54 दुर्ग भोपाल दुर्ग अमरकंटक प्रतिदिन एक्सप्रेस का भोपाल से आगे डॉ आंबेडकर नगर तक विस्तार रैक लिंक 18233/34 नर्मदा एक्सप्रेस के साथ

4: 12175/76 ग्वालियर हावडा ग्वालियर त्रिसाप्ताहिक चम्बल का ग्वालियर से आगे इन्दौर तक विस्तार * यह गाड़ी अब द्विसाप्ताहिक रह गयी है और सप्ताह में एक दिन आग्रा कैंट विस्तारित की गई है।

5: 22169/70 हबीबगंज सांतरागाछी हबीबगंज साप्ताहिक हमसफर का हबीबगंज से आगे इन्दौर तक विस्तार

6: 19167/68 अहमदाबाद वाराणसी अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस सप्ताह में चार दिन, का पटना तक विस्तार

इस परीपत्रक मे और भी बहुत कुछ था जो यात्रिओंका उत्साह बढ़ाने के लिए काफी था, मगर गाड़ियाँ बन्द हो गयी और अब तक भी स्पेशल सेवा के अंतर्गत ही चलाई जा रही है। जितने भी मुद्दे थे लगभग सारे धरे रह गए। अब आगे देखते है, इतने बढ़िया बढ़िया प्रस्तावोका क्या होगा, कुछ होगा भी या नही।

Leave a comment