अहमदाबाद जम्मूतवी के बीच प्रतिदिन चलनेवाली 19223/24 एक्सप्रेस गाड़ी 09221/22 मेल एक्सप्रेस विशेष के रूप में शुरू की जा रही है। 09221 अहमदाबाद से दिनांक 06 जुलाई से प्रतिदिन जम्मूतवी के लिए रवाना होगी और 09222 जम्मूतवी से दिनांक 10 जुलाई से प्रतिदिन अहमदाबाद के लिए चलना शुरू हो जाएगी। ध्यान रहे, यह निम्नलिखित तीनों जोड़ी गाड़ियाँ संक्रमण कालीन निर्बंधोके आधीन सम्पूर्ण आरक्षित आसन व्यवस्थान्तर्गत चलेगी। समयसारणी में बदलाव किया गया है, कृपया जाँच लीजिएगा।

जम्मूतवी से जोधपुर के बीच चलनेवाली 19226/25 प्रतिदिन एक्सप्रेस को 09226/25 क्रमांक के साथ मेल एक्सप्रेस विशेष श्रेणी में प्रतिदिन शुरू किया जा रहा है। 09226 जम्मूतवी से दिनांक 07 जुलाई से प्रतिदिन चल पड़ेगी और 09225 जोधपुर से दिनांक 09 जुलाई से प्रतिदिन चलना आरम्भ होगी।

22957/58 अहमदाबाद वेरावळ के बीच प्रतिदिन चलनेवाली सोमनाथ एक्सप्रेस 09257/58 क्रमांक से, विशेष श्रेणी में प्रतिदिन चलना शुरू हो रही है। 09258 वेरावळ से दिनांक 05 जुलाई से अहमदाबाद के लिए चल पड़ेगी और 09257 अहमदाबाद से दिनांक 11 जुलाई से प्रतिदिन वेरावळ के लिए शुरू की जा रही है।
