Uncategorised

खुशखबर : पश्चिम रेलवे ने अपनी MSPC मेल/ एक्सप्रेस विशेष गाड़ियोंके 105 स्टापेजेस पुनर्स्थापित किए।

पश्चिम रेलवे ने एक परीपत्रक जारी कर उनकी जो भी विशेष गाड़ियाँ चल रही है, उनमें 07 जुलाई से निम्नलिखित स्टापेजेस बहाल किए जाने की बात की है। दरअसल बहुत सी पुरानी नियमित गाड़ियाँ संक्रमण काल के बाद केवल विशेष श्रेणी में चलाई जा रही है और विशेष श्रेणी में उनके नियमित स्टापेजेस रद्द कर दिए गए थे जिन्हें अब बहाल किया जा रहा है।

कृपया निम्नलिखित चार्ट देखे। चार्ट में अनुक्रम क्रमांक के बाद स्टेशन कोड, MSPC गाड़ी नम्बर, नियमित गाड़ी नम्बर, गाड़ी कहाँ से कहाँ तक चलती है वह दिया है, उसके बाद WTT याने वर्किंग टाइमटेबल और आखिर में PTT याने पब्लिक टाइमटेबल दिया है। यह जो PTT arrl/dep है, वह आपका उपरोक्त स्टेशन का arrl गाड़ी के आनेका और dep गाड़ी के रवाना होने का समय है।

मुम्बई मण्डल में,

वापी और वलसाड़ में 09119/20 चेन्नई केवड़िया चेन्नई, दौंडाईचामें 01137/38 नागपुर अहमदाबाद नागपुर प्रेरणा साप्ताहिक, 08405/06 अहमदाबाद पूरी अहमदाबाद साप्ताहिक, अमलनेर में 02973/74 गाँधीधाम पूरी गाँधीधाम साप्ताहिक, धरणगांव में अहमदाबाद चेन्नई अहमदाबाद नवजीवन प्रतिदिन के स्टापेजेस पुनर्स्थापित किए गए है।

वडोदरा मण्डल में,

आणंद में 01463/64/65/66 सोमनाथ जबलपुर सोमनाथ, 02489/90 बीकानेर दादर बीकानेर, 02989/90 दादर अजमेर दादर, 09493 गाँधीधाम पूरी, 06311 श्रीगंगानगर कोचुवेली, 06734 ओखा रामेश्वरम, नाडियाड में 02216 बान्द्रा दिल्ली सराय रोहिल्ला, 02490 दादर बीकानेर, गोधरा में 02995/96 बान्द्रा अजमेर बान्द्रा, 09111 वलसाड़ हरिद्वार, 01463/64/65/66 सोमनाथ जबलपुर सोमनाथ भरूच में 02995/96 बान्द्रा अजमेर बान्द्रा, देरोल में 01463/64/65/66 सोमनाथ जबलपुर सोमनाथ, अंकलेश्वर में 02961 मुम्बई इन्दौर अवन्तिका के स्टापेजेस पुनर्स्थापित किए गए है।

अहमदाबाद मण्डल में,

साबरमती में 02915/16 अहमदाबाद दिल्ली अहमदाबाद आश्रम, 02037/38 पूरी अजमेर पूरी, आदिपुर में 09455/56 बान्द्रा भुज बान्द्रा कच्छ, 09115/16 दादर भुज दादर, मणिनगर में 02765 सिकंदराबाद राजकोट, 06614 कोयम्बटूर राजकोट, 07204 काकीनाडा भावनगर, 05045 गोरखपुर ओखा, 01090 पुणे भगत की कोठी, 01192 पुणे भुज, 01464 और 01466 जबलपुर सोमनाथ, 06502 यशवंतपुर अहमदाबाद, 06338 एर्नाकुलम ओखा, 06334 तिरुवनंतपुरम वेरावळ, 06336 नागरकोइल गाँधीधाम, 02656 चेन्नई अहमदाबाद नवजीवन, 02933 मुम्बई अहमदाबाद कर्णावती, 09115/16 दादर भुज दादर इन गाड़ियोंके स्टापेजेस पुनर्स्थापित किए गए है।

रतलाम मण्डल में,

काला पीपल में 09323/24 डॉ आंबेडकर नगर भोपाल डॉ आंबेडकर नगर, 01463/64/65/66 सोमनाथ जबलपुर सोमनाथ, बेरछा, काली सिंध, अकोडिया, परबति में 01463/64 सोमनाथ जबलपुर सोमनाथ, बड़नगर में 09338 दिल्ली सराय रोहिल्ला इन्दौर इन गाड़ियोंके स्टापेजेस पुनर्स्थापित किए गए है।

राजकोट मण्डल में,

थान में 01463/64/65/66 सोमनाथ जबलपुर सोमनाथ, भक्तिनगर में 06334/33 तिरुवनंतपुरम वेरावळ तिरुवनंतपुरम, 09218/17 जामनगर बान्द्रा जामनगर सौराष्ट्र जनता, हापा में 08401/02 पूरी ओखा पूरी द्वारका विशेष, 09263/64 पोरबंदर दिल्ली सराय रोहिल्ला पोरबन्दर, 02945/46 मुम्बई ओखा मुम्बई सौराष्ट्र मेल, खम्बालिया में 08401/02 पूरी ओखा पूरी द्वारका विशेष, पदाधारी, जाम वनथाली, कानालुस, मीठापुर में 02945/46 मुम्बई ओखा मुम्बई सौराष्ट्र मेल इन गाड़ियोंके स्टापेजेस पुनर्स्थापित किए गए है।

कुल मिलाकर 105 स्टापेजेस है। पश्चिम रेल WR के यह दृषिकोंण यात्रिओंकी के लिए बहुत ही लोकाभिमुख है।

Leave a comment