Uncategorised

विविध क्षेत्र से गाड़ियाँ शुरू होने की खबरें है।

पूर्वोत्तर सीमान्त NFR से 2 जोड़ी गाड़ियोंकी समयसारणी

02842/41 न्यू जलपाईगुड़ी हावडा न्यू जलपाईगुड़ी शताब्दी विशेष, सप्ताह में 6 दिन, दिनांक 12 जुलाई से चलना शुरू कर देगी।

02067/68 गौहाटी जोरहाट टाउन गौहाटी जनशताब्दी विशेष सप्ताह में 6 दिन, दिनांक 12 जुलाई से चलना शुरू कर देगी। यात्रीगण ज्ञात रहे, इस गाड़ी का दिमापुर ठहराव राज्य प्रशासन के आदेशानुसार रद्द किया गया है।

उ प रेल NWR से दो जोड़ी गाड़ियोंके चलने की खबर है।

02497 श्रीगंगानगर तिरुचिरापल्ली हमसफर साप्ताहिक दिनांक 05 जुलाई से प्रत्येक सोमवार को चलेगी और 02498 तिरुचिरापल्ली श्रीगंगानगर हमसफर साप्ताहिक दिनांक 09 जुलाई से प्रत्येक शुक्रवार को चल पड़ेगी।

09683 अजमेर चंडीगढ़ गरीबरथ त्रिसाप्ताहिक विशेष दिनांक 06 जुलाई से प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार एवं रविवार को चलेगी और 09684 चंडीगढ़ अजमेर गरीबरथ त्रिसाप्ताहिक विशेष दिनांक 07 जुलाई से प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शनिवार को चलेगी।

अब खबर हावडा से मुम्बई सेवाओंकी,

02096/95 हावडा मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस हावडा दुरान्तो विशेष वाया नागपुर का परिचालन अवधि बढ़ाया गया है। यह गाड़ी अब सितंबर माह के अंत तक चलाई जाएगी।

हावडा से मुम्बई की ओर यात्रिओंमें गाड़ियोंकी भारी मांग को देखते हुए पूर्व रेलवे ER ने अपने क्षेत्र से 03179/80 सियालदाह लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच पांच फेरे के लिए एक विशेष गाड़ी का आयोजन किया है। 03179 सियालदाह लोकमान्य तिलक टर्मिनस दिनांक 04, 11, 17, 24 जुलाई एवं 91 अगस्त को सियालदाह से प्रत्येक रविवार को चलेगी। वापसीमे 03180 लोकमान्य तिलक टर्मिनस सियालदाह साप्ताहिक विशेष लोकमान्य तिलक टर्मिनस से दिनांक 06, 13, 20, 27 जुलाई एवं 03 अगस्त को प्रत्येक मंगलवार को चलेगी।

यात्रीगण ज्ञात रहे, उपरोक्त सभी गाड़ियाँ आरक्षित विशेष है और सम्बंधित राज्य प्रशासन के संक्रमण काल के निर्बंधोके आधीन चलाई जा रही है अतः यात्रिओंको उक्त नियमोंका पालन करना अनिवार्य रहेगा।

Leave a comment