Uncategorised

पश्चिम रेलवे की 3 जोड़ी हमसफ़र गाड़ियाँ, जिसमे बहुप्रतीक्षित, बहुचर्चित इन्दौर पूरी, इन्दौर लिंगमपल्ली और चेन्नई अहमदाबाद वाया पुणे, सोलापुर चलनेवाली है।

इन चर्चित हमसफ़र गाड़ियोंके साथ और भी 4 जोड़ी गाड़ियाँ चलनेवाली है, सोमनाथ ओखा प्रतिदिन, अहमदाबाद कोलकाता, जयपुर ओखा और भावनगर उधमपुर यह साप्ताहिक गाड़ियाँ इस परीपत्रक मे शामिल है।

09220 अहमदाबाद चेन्नई सेंट्रल साप्ताहिक हमसफर दिनांक 12 जुलाई से प्रत्येक सोमवार को चलेगी और वापसीमे 09219 चेन्नई सेंट्रल अहमदाबाद साप्ताहिक हमसफ़र दिनांक 14 जुलाई से प्रत्येक बुधवार को चलेगी।

09371 इन्दौर पूरी साप्ताहिक हमसफ़र 13 जुलाई से प्रत्येक मंगलवार को चलना शुरू करेंगी और वापसीमे 09372 पूरी इन्दौर साप्ताहिक हमसफ़र 15 जुलाई से प्रत्येक गुरुवार को चलना शुरू करेंगी। इस गाड़ी को IRTTC की बैठक में उज्जैन होकर चलाने का प्रस्ताव रतलाम मण्डल के स्तर पर मन्जूर हो चुका था। जिसपर बहुत सारी चर्चा, विवाद और फ़िकरेबाजी इन्दौर के राजकीय स्थानिकोंमे, वार्तापत्रोंके माध्यम से हो चुकी है।

09016 इन्दौर लिंगमपल्ली साप्ताहिक हमसफ़र 17 जुलाई से प्रत्येक शनिवार को चलना शुरू करेंगी और वापसीमे 09015 लिंगमपल्ली इन्दौर साप्ताहिक हमसफ़र 18 जुलाई से प्रत्येक रविवार को चलना शुरू करेंगी। इस गाड़ी के भोपाल, बल्हारशाह होते हुए चलाने का मार्ग परिवर्तन का प्रस्ताव तो रतलांम मण्डलमे खलबली मचानेवाला था। लगभग 350 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी के रतलाम, सूरत, वसई, पुणे, सोलापुर मार्ग से चलनेवाली इस गाड़ी को सीधे उपलब्ध निकटतम मार्ग से चलाने का प्रस्ताव मण्डल स्तर पर मान्य किया गया ऐसे परीपत्रक सोशल मीडिया में वायरल हुए थे। जिसका नमूना हम यहाँपर दे रहे है। हालाँकि इन दोनों इन्दौर पूरी और इन्दौर लिंगमपल्ली हमसफर गाड़ियोंके मार्ग बदलकर चलने का ताजे परीपत्रक में कोई उल्लेख नही है।

यही है वह हमसफ़र गाड़ियोंके मार्ग परिवर्तन करने का विवादित परीपत्रक जो सोशल मीडिया में खलबली मचाए घूम रहा था

09413 अहमदाबाद कोलकाता साप्ताहिक विशेष दिनांक 14 जुलाई से प्रत्येक बुधवार को चलेगी और वापसीमे 09414 कोलकाता अहमदाबाद दिनांक 17 जुलाई से प्रत्येक शनिवार को चला करेंगी।

09537 ओखा जयपुर साप्ताहिक विशेष दिनांक 12 जुलाई से प्रत्येक सोमवार को चलेगी और वापसीमे 09538 जयपुर ओखा साप्ताहिक विशेष दिनांक 13 जुलाई से प्रत्येक मंगलवार को चल पड़ेगी।

09251/52 सोमनाथ ओखा सोमनाथ प्रतिदिन विशेष दोनोंही दिशाओंसे दिनांक 12 जुलाई सोमवार से चल पड़ेगी।

09207 भावनगर उधमपुर साप्ताहिक विशेष दिनांक 18 जुलाई से प्रत्येक रविवार को और 09208 उधमपुर भावनगर दिनांक 19 जुलाई से प्रत्येक सोमवार को चल पड़ेगी।

यात्रीगण ज्ञात रहे, उपरोक्त सभी गाड़ियाँ आरक्षित विशेष गाड़ियाँ है।

यात्रिओंके लिए विशेष सूचना, इन्दौर पूरी और इन्दौर लिंगमपल्ली इन दोनों साप्ताहिक हमसफ़र गाड़ियोंके मार्ग की निश्चितता इस परीपत्रक मे नही दिए जाने से संभ्रमता का वातावरण है जो रेल प्रशासन के आरक्षण शुरू किए जाने पर ही छटेगा। अतः टिकट बनाते वक्त यह सुनिश्चित कर लीजिएगा की गाड़ियाँ कौनसे मार्ग से चलनेवाली है। इस विषयपर और जानकारी हमे मिलती है तो निश्चित ही आपके लिए लेकर उपस्थित होंगे।

Leave a comment