1: 01051 लोकमान्य तिलक टर्मिनस हावडा समरसता द्विसाप्ताहिक जो कल दिनांक 21 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चली थी, वसई रोड, सूरत, नन्दूरबार होते हुए भुसावल आएगी और वहाँसे आगे अपने नियमित मार्ग से हावडा की ओर चलेगी।
2: 02809 मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस हावडा मेल वाया नागपुर; जो कल दिनांक 21 को मुम्बई CST से चली थी, वसई रोड, सूरत, नन्दूरबार होते हुए भुसावल आएगी और वहाँसे आगे अपने नियमित मार्ग से हावडा की ओर चलेगी।
3: 02322 मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस हावडा मेल वाया जबलपुर, छिंवकी; जो कल दिनांक 21 को मुम्बई CST से चली थी, वसई रोड, सूरत, नन्दूरबार होते हुए भुसावल आएगी और वहाँसे आगे अपने नियमित मार्ग से हावडा की ओर चलेगी।
4: 02096 हावडा मुम्बई दुरान्तो विशेष वाया नागपुर जो कल दिनांक 21 को हावडा से चली थी, भुसावल से आगे नन्दूरबार, सूरत, वसई रोड होकर मुम्बई जाएगी।
5: 02618 हज़रत निजामुद्दीन एर्नाकुलम मंगला विशेष जो कल दिनांक 21 को हज़रत निजामुद्दीन से चली थी, मनमाड़ से आगे दौंड कॉर्ड, पुणे, मिरज होकर आगे बढ़ेगी।
आंशिक रद्द हुई गाड़ियाँ
दिनांक 21 को 01131 दादर साईं नगर शिरडी गाड़ी को कल्याण में रद्द कर दिया गया। 02111 मुम्बई अमरावती विशेष को कल्याण में रद्द कर दिया गया। 01041 दादर पंढरपुर विशेष को कल्याण में रद्द कर दिया गया।
मुम्बई की ओर जानेवाली कल आदिलाबाद से निकली 01142 आदिलाबाद मुम्बई विशेष को नासिक में रोक कर आगे की यात्रा रद्द कर दी गयी।
कल दिनांक 21 को नागपुर से चली, 02170 नागपुर मुम्बई सेवाग्राम विशेष को आज भुसावल में रोक कर आगे की यात्रा रद्द कर दी गयी।

कोंकण रेलवे के गाड़ियोंकी स्थिति
