हावडा की ओर जानेवाले यात्रीगण कृपया ध्यान दीजिए, एक जोड़ी गाड़ी नवम्बर के पहले सप्ताह से और 7 जोड़ी गाड़ियाँ अगले वर्ष जनवरी से हावडा की जगह हावडा के उपनगरीय टर्मिनल शालीमार स्टेशन का उपयोग करेगी। यह गाड़ियाँ शालीमार से ही चलेगी और लौटते वक्त वही समाप्त की जाएगी। यह टर्मिनल का बदलाव रेल प्रशासन स्थायी रूपसे अर्थात इस विशेष गाड़ियोंके दौर के साथ साथ नए समयसारणी में भी कायम रहेंगे। इन टर्मिनस के बदलावोंके अलावा आगे समयसारणी में किसी भी तरह का बदलाव नही है। परीपत्रक में गाड़ियोंके विशेष क्रमांक के साथ उनके पुराने क्रमांक भी दिए गए है। साथ ही सांतरागाछी स्टेशन के स्टापेजेस के बारे में भी ध्यान दीजिएगा।
1: सप्ताह में चार दिन लोकमान्य तिलक टर्मिनस और हावडा के बीच चलनेवाली 02101/02 ज्ञानेश्वरी विशेष दिनांक 02 नवम्बर से 02101 लोकमान्य तिलक से शालीमार के लिए रवाना होगी और दिनांक 04 नवम्बर से शालीमार में समाप्त की जाएगी। उसी तरह दिनांक 04 नवम्बर से 02102 हावडा के बजाए शालीमार से ही लोकमान्य तिलक टर्मिनस के लिए प्रस्थान करा करेंगी।
2: 09205/06 पोरबंदर हावडा के बीच चलनेवाली द्विसाप्ताहिक गाड़ी जनवरी 2022 से अपना गन्तव्य/स्टार्टिंग स्टेशन हावडा की जगह शालीमार रखेगी। 09205 पोरबंदर से दिनांक 13 जनवरी 2022 एवं 09206 शालीमार से दिनांक 15 जनवरी 2022 से टर्मिनल बदलाव ले लिए कार्यान्वित हो जाएगी।
3: 02905/06 ओखा हावडा के बीच चलनेवाली साप्ताहिक गाड़ी जनवरी 2022 से अपना गन्तव्य/स्टार्टिंग स्टेशन हावडा की जगह शालीमार रखेगी। 02905 ओखा से दिनांक 16 जनवरी 2022 एवं 02906 शालीमार से दिनांक 18 जनवरी 2022 से टर्मिनल बदलाव ले लिए कार्यान्वित हो जाएगी।
4: सप्ताह में चार दिन हावडा से वास्को के बीच चलनेवाली 08047/48 अमरावती विशेष दिनांक 01 जनवरी 2022 से, गाड़ी क्रमांक 08047 शालीमार से वास्को के लिए रवाना होगी और दिनांक 03 जनवरी 2022 से वास्को में समाप्त की जाएगी। उसी तरह दिनांक 04 जनवरी 2022 से 08048 वास्को से चलकर हावडा के बजाए शालीमार तक ही चला करेंगी।
5: 08645/46 ईस्ट कॉस्ट प्रतिदिन विशेष दिनांक 02 जनवरी 2022 से, गाड़ी क्रमांक 08645 हावडा की जगह शालीमार से हैदराबाद के लिए रवाना होगी। उसी तरह दिनांक 04 जनवरी 2022 से 08646 हैदराबाद से चलकर हावडा के बजाए शालीमार तक ही चला करेंगी।
6: 02543/44 कोरोमण्डल प्रतिदिन विशेष दिनांक 14 जनवरी 2022 से, गाड़ी क्रमांक 02543 हावडा की जगह शालीमार से एम जी आर चेन्नई सेंट्रल के लिए रवाना होगी। उसी तरह दिनांक 15 जनवरी 2022 से 02544 एम जी आर चेन्नई सेंट्रल से चलकर हावडा के बजाए शालीमार तक ही चला करेंगी।
7: 02087/88 हावडा पूरी हावडा धौली प्रतिदिन विशेष दिनांक 14 जनवरी 2022 से, गाड़ी क्रमांक 02087 हावडा की जगह शालीमार से पुरी के लिए रवाना होगी। उसी तरह दिनांक 15 जनवरी 2022 से 02088 पुरी से चलकर हावडा के बजाए शालीमार तक ही चला करेंगी।
8: 08410/09 पुरी हावडा पुरी श्री जगन्नाथ प्रतिदिन विशेष दिनांक 14 जनवरी 2022 से, गाड़ी क्रमांक 08410 पुरी से चलकर हावडा के बजाए शालीमार तक ही चला करेंगी और गाड़ी क्रमांक 08409 दिनांक 15 जनवरी 2022 से हावडा की जगह शालीमार से पुरी के लिए रवाना होगी।
द पु रेल की ओरसे जारी परीपत्रक आगे जोड़े जा रहे है।

