यात्रीगण कृपया ध्यान दीजिए, सम्बलपुर मण्डल के सम्बलपुर – टीटीलागढ़ खण्ड पर सम्बलपुर से हीराकुड के बीच रेल दोहरीकरण का कार्य चल रहा है। इस कार्य के तहत 20 गाड़ियाँ रद्द, 16 गाड़ियाँ परावर्तित मार्ग से और 1 जोड़ी गाड़ी अंशतः रद्द रहेगी। यह रेल ब्लॉक 08 से 14 दिसम्बर के बीच रहेगा।


सम्बलपुर से पूरी के बीच उपरोक्त दिनोंमें रेल यात्रा का नियोजन हो तो कृपया रेल हेल्पलाइन 139 या रेलवे की वेबसाइट, ऍप से गाड़ियोंके परिचालन को समझ ले और तदनुसार अपनी रेल यात्रा का नियोजन करे।