प रे WR के मुम्बई मण्डल में 5 अनारक्षित गाड़ियाँ 28 दिसम्बर से प्रतिदिन शुरू की जा रही है और राजकोट मण्डल में रेल दोहरीकरण के कार्य हेतु ब्लॉक लिया जा रहा है। आगे खबर विस्तार से, यात्रिओंसे निवेदन है, कृपया PTT समयसारणी देखें।
1: 09159 बान्द्रा टर्मिनस वापी प्रतिदिन विशेष दिनांक 27 दिसंबर से चल पड़ेगी, पूर्व की 59045 पैसेंजर

2: 09144 वापी विरार प्रतिदिन अनारक्षित विशेष दिनांक 27 दिसंबर से चल पड़ेगी, पूर्व की 59040 पैसेंजर

3: 19001 विरार सूरत अनारक्षित प्रतिदिन एक्सप्रेस दिनांक 27 से और 19002 सूरत विरार अनारक्षित प्रतिदिन एक्सप्रेस दिनांक 28 से चल पड़ेगी। यह गाड़ियाँ पूर्व में 59037/38 सवारी गाड़ी कर चलती थी।

4: 09143 (59039) विरार वलसाड़ प्रतिदिन अनारक्षित विशेष दिनांक 28 दिसंबर से चल पड़ेगी।

5: 09160 (59046) वलसाड़ बान्द्रा टर्मिनस प्रतिदिन अनारक्षित विशेष दिनांक 28 दिसंबर से चल पड़ेगी।

राजकोट मण्डल में 27 दिसम्बर 2021 से 11 जनवरी 2022 तक रेल ब्लॉक, 6 गाड़ियाँ पूर्णतयः रद्द और 12 गाड़ियाँ आंशिक रूप से रद्द की जा रही है।

