Uncategorised

पश्चिम रेल WR की 7 गाड़ियाँ 15/16 जनवरी से चलनेवाली है। जिसमे कोटा रतलाम कोटा, इन्दौर भण्डारकुण्ड, छिंदवाड़ा इन्दौर पंचवैली एक्सप्रेस इत्यादी गाड़ियाँ सूचित की गई है।

1: 09581 बोटाद भावनगर टर्मिनस PSPC अनारक्षित विशेष दिनांक 16 जनवरी से और 09582 भावनगर टर्मिनस बोटाद PSPC अनारक्षित विशेष दिनांक 15 जनवरी से प्रतिदिन चलेंगी।

2: 09583 ढोला महुवा PSPC अनारक्षित विशेष दिनांक 15 जनवरी से और 09584 महुवा ढोला PSPC अनारक्षित विशेष दिनांक 16 जनवरी से प्रतिदिन चलेंगी।

3: 09359 बोटाद धांगध्रा PSPC अनारक्षित विशेष दिनांक 16 जनवरी से और 09360 धांगध्रा बोटाद PSPC अनारक्षित विशेष दिनांक 15 जनवरी से प्रतिदिन चलेंगी।

4: 19343 इन्दौर भण्डारकुण्ड प्रतिदिन अनारक्षित* एक्सप्रेस दिनांक 15 जनवरी से चल पड़ेगी। इस गाड़ी के वातानुकूल थ्री टियर और स्लिपर कोच सम्पूर्णआरक्षित व्यवस्था से चलाए जाएंगे। यह गाड़ी संक्रमनपूर्व काल मे 59385 इन्दौर भण्डारकुण्ड पंचवैली सवारी कर चलती थी।

5: 09590 भण्डारकुण्ड बैतूल PSPC विशेष गाड़ी दिनांक 16 जनवरी से चलेगी। यह गाड़ी पहले 59396 सवारी कर चलती थी। इस गाड़ी के वातानुकूल थ्री टियर और स्लिपर कोच सम्पूर्णआरक्षित व्यवस्था से चलाए जाएंगे।

6: 09589 बैतूल छिंदवाड़ा अनारक्षित* PSPC प्रतिदिन विशेष गाड़ी दिनांक 16 जनवरी से चलना शुरू करेगी। इस गाड़ी के वातानुकूल थ्री टियर और स्लिपर कोच सम्पूर्णआरक्षित व्यवस्था से चलाए जाएंगे।

7: 19344 छिंदवाड़ा इन्दौर पंचवैली अनारक्षित एक्सप्रेस दिनांक 16 जनवरी से प्रतिदिन चलाई जाएगी। इस गाड़ी के वातानुकूल थ्री टियर और स्लिपर कोच सम्पूर्णआरक्षित व्यवस्था से चलाए जाएंगे।

8: 19103/04 रतलाम कोटा रतलाम अनारक्षित मेमू गाड़ी दिनांक 15 जनवरी से दोनोंही दिशाओंसे प्रतिदिन चलना शुरू कर देगी।

9: 09562 मोरबी वांकानेर अनारक्षित डेमू 15 जनवरी से प्रतिदिन चलेगी।

10: 09441 वांकानेर मोरबी अनारक्षित डेमू दिनांक 16 जनवरी से प्रतिदिन चलेगी।

Advertisement

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s