सेवाग्राम, जनशताब्दी, डेक्कन और तपोवन सहित और भी गाड़ियाँ रहेंगी रद्द।
मध्य रेल द्वारा ब्लॉक की सूचना जारी हो गई है। यह रेल ब्लॉक डाउन फास्ट लाइन पर 14 घंटे का रहेगा और अप फास्ट लाइनपर 2 घंटे तक रहेगा।

(Image courtesy : Vijay Aravamudhan )
डाउन फास्ट लाइन का रेल ब्लॉक दिनांक 23 जनवरी के अल सुबह 1:20 बजे से 23 जनवरी दोपहर 15:20 बजे तक याने 14 घण्टे चलेगा। और अप फास्ट लाइन का रेल ब्लॉक दिनांक 23 जनवरी को ही दोपहर 12:30 से लेकर 14:30 तक याने 2 घण्टे चलेगा। इन रेल ब्लॉक्स के दौरान दीवा – ठाणे के बीच रेल गाडियाँ अप और डाउन स्लो मार्ग से परिचालित की जाएगी। रेल ब्लॉक के दौरान गाड़ियोंका परिचालन निम्नलिखित तरीके से किया जाएगा।
दिनांक 22 जनवरी को दादर स्टेशन से रात 23:40 से दिनांक 23 जनवरी के अल-सुबह 2:00 बजे तक चलनेवाली सभी मेल/एक्स्प्रेस/ उपनगरीय गाडियाँ माटुंगा से कल्याण तक स्लो मार्ग से चलेंगी और डाउन मार्ग की कोई भी मेल/एक्स्प्रेस उपरोक्त समय मे ठाणे स्टेशन पर नहीं रुकेगी। 11003 दादर सावंतवाड़ी तूतारी एक्स्प्रेस अपने मार्ग एवं ठहरावों के साथ यथावत चलाई जाएगी।
दिनांक 23 जनवरी को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 00;00 समय से, कल्याण की ओर चलनेवाली डाउन मार्ग की सभी मेल/एक्स्प्रेस गाडियाँ ठाणे स्टेशन पर नहीं रुकेगी। छत्रपती शिवाजी महाराज टर्मिनस मुम्बई, दादर और लोकमान्य तिलक टर्मिनस से अल-सुबह 2:00 से आगे और जब तक रेल ब्लॉक समाप्त न हो जाए तब तक की सभी मेल/एक्स्प्रेस/ उपनगरीय गाडियाँ माटुंगा से कल्याण तक स्लो मार्ग से चलेंगी और ठाणे स्टेशन पर नहीं रुकेंगी।
रेल ब्लॉक के दौरान, ठाणे स्टेशन से यात्रा शुरु करनेवाले यात्रीओंको अपनी रेल यात्रा दादर या कल्याण स्टेशन से शुरू करने की अनुमति दी गई है।
कोंकण की ओर जाने वाली डाउन गाडियाँ ठाणे स्टेशन के प्लेटफ़ॉर्म क्रमांक 7 से होकर चलाई जाएगी।
रेल ब्लॉक समाप्ति के बाद कल्याण की ओर चलनेवाली फास्ट लोकल्स, मेल/एक्सप्रेस गाडियाँ ठाणे के प्लेटफ़ॉर्म क्रमांक 5 से होकर चलेगी।
दिनांक 22 जनवरी को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से चलनेवाली रद्द गाडियाँ :-
1: 12140 नागपूर छत्रपती शिवाजी महाराज टर्मिनस मुम्बई सेवाग्राम एक्स्प्रेस दिनांक 22 जनवरी को नागपूर से नहीं चलेगी।
2: 17618 हुजूर साहिब नांदेड छत्रपती शिवाजी महाराज टर्मिनस मुम्बई तपोवन एक्स्प्रेस दिनांक 22 जनवरी को नांदेड से नहीं चलेगी।
3: 11030 कोल्हापूर छत्रपती शिवाजी महाराज टर्मिनस मुम्बई कोयना एक्स्प्रेस दिनांक 22 जनवरी को कोल्हापूर से नहीं चलेगी।
दिनांक 23 जनवरी को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से चलनेवाली रद्द गाडियाँ :-
1: 11007/08 मुम्बई पुणे मुम्बई डेक्कन एक्स्प्रेस दिनांक 23 जनवरी को दोनोंही दिशाओंसे नहीं चलेगी।
2: 12071/72 छत्रपती शिवाजी महाराज टर्मिनस मुम्बई जालना छत्रपती शिवाजी महाराज टर्मिनस मुम्बई जनशताब्दी एक्स्प्रेस दिनांक 23 जनवरी को दोनोंही दिशाओंसे नहीं चलेगी।
3: 22105/06 मुम्बई पुणे मुम्बई इंद्रायणी एक्स्प्रेस दिनांक 23 जनवरी को दोनोंही दिशाओंसे नहीं चलेगी।
4: 22119/20 मुम्बई करमाली मुम्बई तेजस एक्स्प्रेस दिनांक 23 जनवरी को दोनोंही दिशाओंसे नहीं चलेगी।
5: 17617 मुम्बई नांदेड तपोवन एक्स्प्रेस दिनांक 23 जनवरी को मुम्बई से नहीं चलेगी।
6: 11029 छत्रपती शिवाजी महाराज टर्मिनस मुम्बई कोल्हापूर कोयना एक्स्प्रेस दिनांक 23 जनवरी को मुम्बई से नहीं चलेगी।
7: 12139 छत्रपती शिवाजी महाराज टर्मिनस मुम्बई नागपूर सेवाग्राम एक्स्प्रेस दिनांक 23 जनवरी को नहीं चलेगी।
पनवेल स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेशन/ ऑरिजिनेट की जाने वाली गाडियाँ :- गंतव्य/प्रारम्भिक स्टेशन का बदलना
1: 16346 तिरुवनंतपुरम लोकमान्य तिलक टर्मिनस नेत्रावती एक्स्प्रेस जो दिनांक 21 को तिरुवन्तपुरम से चलेगी, पनवेल स्टेशन पर समाप्त कर दी जाएगी। इसी तरह दिनांक 23 जनवरी को लोकमान्य तिलक से चलनेवाली 16345 लोकमान्य तिलक टर्मिनस तिरुवनंतपुरम नेत्रावती एक्स्प्रेस पनवेल स्टेशन से ही अपनी यात्रा शुरू करेगी।
2: 12052 मड़गाव मुम्बई जनशताब्दी एक्स्प्रेस जो दिनांक 22 को मड़गावसे चलेगी, पनवेल स्टेशन पर समाप्त कर दी जाएगी। दिनांक 23 जनवरी को मुम्बई छत्रपती शिवाजी महाराज टर्मिनस से चलनेवाली 12051 मुम्बई मड़गाव जनशताब्दी एक्स्प्रेस पनवेल स्टेशन से ही अपनी यात्रा शुरू करेगी।
3: 10112 मड़गाव मुम्बई कोंकण कन्या एक्स्प्रेस जो दिनांक 22 को मड़गावसे चलेगी, पनवेल स्टेशन पर समाप्त कर दी जाएगी। दिनांक 23 जनवरी को मुम्बई छत्रपती शिवाजी महाराज टर्मिनस से चलनेवाली 10103 मुम्बई मड़गाव मांडोंवी एक्स्प्रेस पनवेल स्टेशन से ही अपनी यात्रा शुरू करेगी।
