11071/72 लोकमान्य तिलक टर्मिनस वाराणसी कामायनी और 15017/18 लोकमान्य तिलक टर्मिनस गोरखपुर काशी इन दोनों प्रतिदिन चलनेवाली गाड़ियोंके नेपानगर स्टोपेजेस की पुनर्बहाली मिल गयी है। 19 मार्च से दोनोंही दिशाओं से यह गाड़ियाँ नेपानगर में रुकने लग जाएगी।
नेपानगर और सम्बन्धित यात्रीगण से नम्र निवेदन है, उपरोक्त ठहराव को प्रायोगिक श्रेणी में पुनर्बहाली मिली है अतः उपरोक्त गाड़ियोंमे ही और सम्भव हो तो नेपानगर से ही टिकट ले, आरक्षण भी वहींसे कराये ताकी छह महीनोंकी समीक्षा में यह अस्थायी ठहराव स्थायी रूप में बदल जाये।
इस ठहराव के लिए क्षेत्र के सांसद ज्ञानेश्वर पाटील इनके विशेष प्रयासों के लिए नेपानगरवासियोंने आभार प्रकट किए है।
