Uncategorised

मध्य रेल द्वारा मुंबई और बलिया/गोरखपुर के बीच 182 समर स्पेशल ट्रेनें

मध्य रेल ने गर्मी के मौसम में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए लोकमान्य तिलक टर्मिनस, मुंबई और बलिया / गोरखपुर के बीच 182 समर स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। यूँ समझिये की लोकमान्य तिलक टर्मिनस से मऊ के बीच हर रोज चलेगी यह विशेष गाड़ी। विवरण इस प्रकार हैं:

  1. मुंबई-बलिया त्रिसाप्ताहिक स्पेशल (78 सेवाएं)

01025 स्पेशल गाड़ी लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को दिनांक 01.04.2022 से 29.06.2022 तक 14.15 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन 01.45 बजे बलिया पहुंचेगी।

01026 स्पेशल गाड़ी दिनांक 03.04.2022 से 01.07.2022 तक प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को 15.15 बजे बलिया से प्रस्थान कर तीसरे दिन 03.35 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।

हॉल्ट: कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, हरदा, इटारसी, रानी कमलापति, बीना, ललितपुर, टीकमगढ़, खरगापुर, महाराज छत्रसाल स्टेशन छतरपुर, खजुराहो, महोबा, बांदा, चित्रकूटधाम करवी, मानिकपुर, प्रयागराज, ज्ञानपुर रोड, वाराणसी, औंरिहार , मऊ और रसरा

2: मुंबई-गोरखपुर सप्ताह में 4 दिन स्पेशल (104 सेवाएं)

01027 स्पेशल (सप्ताह में 4 दिन) लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को दिनांक 02.04.2022 से 30.06.2022 तक 14.15 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 02.45 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

01028 स्पेशल (सप्ताह में 4 दिन) दिनांक 04.04.2022 से 02.07.2022 तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार को 14.25 बजे गोरखपुर से प्रस्थान कर तीसरे दिन 03.35 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।

हॉल्ट: कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, हरदा, इटारसी, रानी कमलापति, बीना, ललितपुर, टीकमगढ़, खरगापुर, महाराज छत्रसाल स्टेशन छतरपुर, खजुराहो, महोबा, बांदा, चित्रकूटधाम करवी, मानिकपुर, प्रयागराज, ज्ञानपुर रोड, वाराणसी, औंरिहार ,मऊ,भटनी व देवरिया सदर

01025/01026 और 01027/01028 की संरचना: 1 एसी 2-टियर, 4 एसी 3-टियर, 11 स्लीपर क्लास और 6 सामान्य द्वितीय श्रेणी जिसमें गार्ड ब्रेक वैन शामिल है।

आरक्षण: स्पेशल ट्रेन संख्या 01025 और 01027 के लिए विशेष शुल्क पर बुकिंग दिनांक 27.03.2022 को सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट http://www.irctc.co.in पर शुरू होगी।

समय और हाल्ट की विस्तृत जानकारी के लिए कृपया http://www.enquiry.indianrail.gov.in देखें या एनटीईएस ऐप डाउनलोड करें

Advertisement

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s