परसों दिनांक 04 जुलाई को हमने रेल दुनिया ब्लॉग के जरिये नान्देड़ मण्डल के यात्री सुविधाओंकी बड़ी अनदेखी पर आधारित लेख दिया था। उक्त विषयपर सोलापुर रेलवे, मिरज पैसेंजर असोसिएशन आदि यात्री संघटनों ने भी बड़ी आपत्ति उठाई थी। 17613/14 नान्देड़ पनवेल नान्देड़ प्रतिदिन गाड़ी के 22 कोच से 15 कोच की करना यह यात्रिओंके साथ बहुत अन्यायपूर्ण त्रासदी हो जाती।

नान्देड़ मण्डल ने यथाशीघ्र कारवाई कर 5 कोच बढाकर, गाड़ी को 15 कोच से 20 की करने का आदेश जारी किया है। चूंकि यह कारवाई 5 दिनोंतक करने का आदेश इस परिपत्रक में दिखाई दे रहा है, जो की समस्या का स्थायी समाधान नही दिखाई दे रहा है। हम फिर से नान्देड़ मण्डल प्रशासन को नम्रतापूर्वक बिनती करते है, 17613/14 नान्देड़ पनवेल नान्देड़ एक्सप्रेस के कोच संख्या में कमी न करे और रैक लिकिंग का स्थायी समाधान करें।
