जलगाँव सूरत (पश्चिम रेलवे) लाइन पर आज भी ब्लॉक, यह ब्लॉक कल की तरह ही रहेगा, जिसमें 12656 चेन्नई सेंट्रल अहमदाबाद नवजीवन एक्सप्रेस, 19046 वाराणसी सूरत ताप्तीगंगा एक्सप्रेस और 09078 भुसावल नंदुरबार पैसेंजर ढाई से तीन घंटे की देरी से चलेगी।
यह ब्लॉक नवम्बर की 21, 22, 23, 24, 25, 27, 28, 29, 30 एवं दिसम्बर की 01, 02, 03, 04 की तिथियोंको सुबह 07:45 से लेकर 10:45 तक चलेगा।
इस ब्लॉक में चल रहे रेल कार्य के कुछ वीडियो हमे जलगाँव से श्री सय्यद मुश्ताक अली जी से प्राप्त हुए है, आपके लिए प्रस्तुत है।


