Uncategorised

रेल लोको, उसके कोचेस, मालगाड़ी के डिब्बे उनका निर्मिती मूल्य

कई बार हमारे पढ़ने में ऐसी खबरें आती है, आन्दोलनकारीयोने गाडी फूँक दी, कोचोंको आग के हवाले कर दिया, रेलवे का करोड़ोका नुकसान हुवा। क्या आप जानते है, जिन कोचेस में आप यात्रा करते है, जो इंजिन आप की गाड़ी को खींचता है उसकी कीमत कितनी होती है? मित्रों, रेलवे कोई सर्वसाधारण यातायात व्यवस्था नही है, करोडो रूपए की सम्पत्ति पटरियोंपर यात्री सेवा में लगी पड़ी है। रेल विभाग की गिट्टी, पत्थर से लेकर उसके कोचेस तक हरेक वस्तु मूल्यवान है। आइए, आपको उसके कोचेस, मालडिब्बों और लोको की निर्मिती मूल्य से अवगत कराते है।

सारे आँकड़े लाख रुपये के मूल्य में है, केवल RWF और RWP कारखानों के सामने दिए गए मूल्य यूनिट्स में है। उपरोक्त मूल्य वर्ष 2021-22 का निर्धारण है।

CLW चित्तरंजन लोकोमोटिव वर्क्स, BLW बनारस लोकोमोटिव वर्क्स, RWF रेल व्हील फैक्टरी

ICF इंटीग्रल कोच फैक्टरी पेरंबूर चेन्नई, RWP रेल व्हील प्लान्ट बेला छपरा

RCF रेल कोच फैक्टरी कपूरथला पंजाब, MCF मॉडर्न कोच फैक्टरी रायबरेली, PLW पटियाला लोकोमोटिव वर्क्स पंजाब,

लातूर महाराष्ट्र के कोच फैक्टरी में अभी निर्माण शुरू होने को है, अतः वहाँ का निर्मिती मूल्य सूची में मौजूद नही है।

Advertisement

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s