जलगाँव – भुसावल इस 25 किलोमीटर के खण्ड पर चार रेल लाइन का जाल हकीकत बनने जा रहा है। तीसरी रेल लाइनपर मालगाड़ियों की आवाजाही चल रही है और चौथी लाइन का कार्य भी ज़ोरोंपर है। एक सूचनानुसार भुसावल से भादली के बीच इलेक्ट्रिफिकेशन भी 25 दिसम्बर को चार्ज हो जाएगा।
दरअसल भुसावल – सूरत और भुसावल – मुम्बई यह लाइनें एक दूसरे को जलगाँव में क्रॉस करती थी और उससे गाड़ियोंको बिनावजह रोके रखना पड़ता था। तीसरी और चौथी रेल लाइन का निर्माण इस तरीकेसे किया गया है की यह लाइनोंकी क्रॉसिंग तरसोद फ्लैग स्टेशन के पास ऊपरी पुल के माध्यम से सुचारू रूपसे, ट्रैफिक की बाधित किये बगैर ही हो जाये। इससे पश्चिम रेल की गाड़ियोंको जलगाँव में रुकना नही पड़ेगा और ना ही भुसावल तक उन गाड़ियोंका मुम्बई वाली मध्य रेल की मैन लाइन को कोई बाधा होगी। यूँ कहिये की भुसावल – सूरत लाइन में जलगाँव स्टेशन बाईपास की तरह काम कर सकती है।
जलगाँव स्टेशनपर चौथी रेल लाइन का कार्य ज़ोरोंपर है। जलगाँव स्टेशन प्लेटफार्म नम्बर 4 एवं 5 के ज्वाइंट का पुनर्निर्माण किया जा रहा है।जलगाँव से श्री सय्यद मुश्ताक अली द्वारा भेजी गई कुछ तस्वीरें,






