Uncategorised

पुणे अमरावती पुणे, लातूर, परली, पूर्णा होकर विशेष गाड़ी के स्वरूप में लौट रही है।

11405/06 पुणे अमरावती पुणे वाया कुरडुवाडी, लातूर, परली, पूर्णा, अकोला द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस को मध्य रेल विशेष गाड़ी के रूप में सीमित दिनोंके लिए पुनर्बहाल करने जा रही है।

यूँ तो इस गाड़ी की उपयोगिता इतनी व्यापक है की मराठवाड़ा और विदर्भ के यात्री गाड़ियोंके सूखाग्रस्त इलाके की संजीवनी भी कह सकते है। नन्दीग्राम एक्सप्रेस जो मुम्बई से नागपुर वाया मनमाड़, नान्देड़ थी जिसे अब नागपुर के बजाय आदिलाबाद तक सीमित कर दिया है, लोकमान्य तिलक टर्मिनस से अजनी वाया मनमाड़ परभणी पूर्णा अकोला साप्ताहिक को रद्द ही रखा गया है। यात्री गाड़ियोंका सूखा इसलिए की यात्री सम्पर्कता के नाम पर महज कुछ सवारी (?) गाड़ियाँ, जिनके समयसारणी का समय पालन से कतई वास्ता नही रहता, किसी दो बड़े, मुख्य मार्ग को जोड़ने वाली यात्री गाड़ियोंका पता नही. स्थानीय लोग रेल सम्पर्कता से इतने उकता गए है के, ऐसी दुःसह स्थिति है, इलाके में कोई मेहमान रेल से आने की बात करे तो उसे अजूबे की तरह देखा जाता है, इतनी बदतर और ऐसी दुःसह स्थिति है।

अब इसे यात्रिओंकी मांग का दबाव समझे या स्थानीय राजनीति का प्रतिफ़ल, जैसेतैसे यह गाड़ी 2 माह के लिए ही क्यों न हो, पटरी पर लायी जा रही है। इस मार्गपर मुम्बई, पुणे से अमरावती, नागपुर के बीच प्रतिदिन चलनेवाली गाड़ियोंकी नितांत आवश्यकता है, इस बात को रेल प्रशासन और उससे ज्यादा स्थानीय जननेताओं समझना ज्यादा जरूरी है।

01439 पुणे अमरावती 16 दिसम्बर से 26 फरवरी तक प्रत्येक शुक्रवार एवं रविवार को चलेगी और वापसी में 01440 अमरावती पुणे 17 दिसम्बर से 27 फरवरी तक प्रत्येक शनिवार एवं सोमवार को चलेगी। गाड़ी की डिब्बा संरचना एक वातानुकूल प्रथम, एक वातानुकूल 2 टियर, दो वातानुकूल 3 टियर, पांच स्लीपर, छह द्वितीय अनारक्षित और दो एसएलआर इस तरह कुल 17 कोच रहेंगे। उक्त गाड़ी की समयसारणी निम्नलिखित है;

Advertisement

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s